Motihari: चकिया. स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिला महिला कांग्रेस की प्रभारी रुपाली का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण कुशवाहा भी मौजूद थी. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव ने की. अपने संबोधन में जिला प्रभारी ने पार्टी संगठन को और मजबूत करने तथा आने वाले चुनावों के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, जिला सचिव परशुराम पांडे, विनय कुमार गुप्ता, मोहम्मद फैयाजुद्दीन उर्फ मुन्ना, विनय गुप्ता, सन्नी गुप्ता, विकास कुमार, मधुर्रेंद्र किशोर मधुर, मोहम्मद मुख्तार आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है