Motihari: केसरिया. बौद्ध स्तूप परिसर स्थित वटवृक्ष के चारों ओर सोमवार को आस्था और परंपरा का संगम देखने को मिला. वट सावित्री व्रत के पावन अवसर पर सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने वटवृक्ष की 108 बार परिक्रमा कर अपने पतियों की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की. पूरे क्षेत्र में सुबह से ही वट सावित्री व्रत की धार्मिक और सांस्कृतिक छटा छाई रही.साड़ी से सजी, मांग में सिंदूर लगाए मंगल सूत्र और चूड़ियों से सजी महिलाओं ने विधि-विधान से वटवृक्ष की पूजा की और कच्चे सूत की डोरी से पेड़ को 108 बार लपेटकर फेरे लिए. इस दौरान महिलाओं ने व्रत कथा भी सुनी और वट सावित्री की पूजा अर्चना कर अपने सुहाग की रक्षा की कामना की.इस अवसर पर इस राजमाता मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई. वही स्मिता,वीणा कुमारी,खुशबु कुमारी समेत कई महिलाओंक ने बताया की सावित्री-सत्यवान की अमर कथा से जुड़ी है परंपरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है