22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: एमजीसीयू परिसर में शीध्र शुरू होगी योग कक्षाएं : कुलपति

एमजीसीयू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आयोजन योग संगम के अंतर्गत एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया.

Motihari: मोतिहारी.एमजीसीयू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आयोजन योग संगम के अंतर्गत एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया. एमजीसीयू में यह योग सत्र चाणक्य परिसर में प्रातः आयोजित किया गया. इस सत्र का नेतृत्व योग गुरु शैलेंद्र कुमार एवं पूजा कुमारी ने किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हुए.योगाभ्यास में शमािल केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने योग को समग्र स्वास्थ्य प्राप्ति का एक प्रभावी माध्यम बताया.उन्होंने घोषणा की कि एमजीसीयू परिसर में शीघ्र ही नियमित योग कक्षाएं आरंभ की जाएंगी. ताकि योग को विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के दैनिक जीवन में शामिल किया जा सके. उन्होंने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की भी सराहना की, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक वैश्विक आंदोलन में परिवर्तित कर दिया. इस आयोजन की पूर्व तैयारी के दौरान, विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए पोस्टर निर्माण, प्रश्नोत्तरी तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित कीं, जो योग से संबंधित विभिन्न विषयों पर केंद्रित थीं., प्रो. प्रसून दत्ता सिंह द्वारा “दैनिक जीवन में योग का महत्व” विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान भी आयोजित किया गया, जिससे योग संगम समारोह और भी समृद्ध हुआ. प्रो. शिरीष मिश्रा, विश्वविद्यालय खेल बोर्ड के उपाध्यक्ष, ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel