Motihari: रक्सौल . शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री मंदिर के तहत संचालित गायत्री योग समिति के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान गायत्री मंदिर परिवार के सदस्यों के द्वारा योग प्रणायाम करते हुए निरोग रहने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में शामिल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर आज योग को विश्व स्तर पर पहचान मिली है. विश्व के कई देश भारत की योग पद्धति का अनुसरण कर रहे है. इस दौरान गायत्री योग समिति के द्वारा पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद को सम्मानित भी किया गया. मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, जन सुराज की नेत्री पूर्णिमा भारती, योग प्रशिक्षक सुभाष सिंह, विवेकानंद सिन्हा, बंधु गुप्ता, नंदकिशोर सर्राफ, राजेश गुप्ता, अरूण भारती, संदीप सिंह, बबलू केसरीवाल, मनोज तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है