Motihari: रक्सौल. शहर के पंकज चौक स्थित शारदा कला केंद्र व राइज संस्था के कार्यालय में शनिवार को योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. संस्था की संचालिका शिखा रंजन के द्वारा इस दौरान छोटे बच्चों को योग अभ्यास कराया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों में योग करने की प्रवृति का विकास करना जरूरी है. योग हमारी संपदा है, छोटे बच्चे भारत के भविष्य है और उनको अभी से योग से जोड़कर रखने से उनका जीवन अनुशासित होगा और वे आगे चलकर काफी स्वस्थ्य रहेगें. इसी को लेकर छोटे बच्चों को योग दिवस के दौरान विशेष प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सान्वी चौधरी, वंश मारोडिया, रितीका कुमारी, काव्यांश कुमार, रेयांश, नंदनी, समर्थ, अमृतांश, सीया, नित्या, शिवानी, सुहाना, संजना, अन्नू, गुड्डी, सीमा कुमारी, पायल कुमारी, अलका कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है