Motihari: बंजरिया .सुसराल में रह रहे युवक का संदिग्ध हालात में सोमवार सुबह में मौत हो गयी. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के जनेरवा वार्ड नंबर – 09 की है. सूचना मिलते ही बंजरिया थाना में पदस्थापित महिला दारोगा सीमा कुमारी, एएसआई बालिस्टर यादव ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृत युवक का पहचान बेतिया जिले के मझौलिया थाना के विशम्भरा गांव निवासी स्व. खलील मियां का 25 वर्षीय पुत्र अमजद मियां के रूप में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमजद का शादी तीन वर्ष पूर्व बंजरिया थाना के जनेरवा गांव निवासी तहउवर हुसैन की पुत्री महानाज खातून से हुई थी. जिससे दो पुत्री है. वह बीते करीब तीन माह से पत्नी महानाज खातून व अपने दोनों पुत्री के साथ सुसराल में ही रह रहा था. घटना के सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने पहुंच पत्नी व सुसराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बंजरिया थाना में आवेदन दिया है. मामले में बंजरिया पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी महानाज खातून को थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है