Motihari: मोतिहारी. छतौनी थाना अंतर्गत एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन इलाज मे लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने पहुंच नाराज परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. मृतक मुफस्सिल थाने के बासमनपुर वार्ड नौ के भगवान ठाकुर का पुत्र अंजनी ठाकुर (32) था. एक महिना पहले बंजरिया थाना इलाके में अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी हो गया था. परिजन इलाज के लिए उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराये थे, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि एक महिना के इलाज में करीब छह लाख रुपये खर्च हो गये. डॉक्टर उसे स्वस्थ्य होने की बात कहते रहे, लेकिन अचानक उसकी मौत हो गयी. करीब 22 घंटे तक युवक का शव नर्सिंग होम में पड़ा रहा. परिजन शव ले जाने से इंकार कर हंगामा करने लगे. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत का कारण बताते हुए आवेदन दिया है. आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है