22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : युवाओं में सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत : प्राचार्य

डाॅ एसकेएस महिला कॉलेज मे आइक्यूएसी तथा राजनीतिशास्त्र के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

Motihari : मोतिहारी.डा एसकेएस महिला कॉलेज मे आइक्यूएसी तथा राजनीतिशास्त्र के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार सिंह व केविवि के डॉ शशिकांत राय थे. श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की मुख्य भूमिका होती है राष्ट्र एक वैचारिक इकाई है जो भौगोलिक सीमाओं तक ही सीमित नहीं होती. राष्ट्र निर्माण एक सतत प्रक्रिया है. हमारे देश की संस्कृति,सभ्यता,परंपरा ऐसी रही है की गुलामी के बाद भी इस देश की संस्कृति,सभ्यता,परंपरा मिट ना सकी. इको फ्रेंडली शब्द की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया क़ी हमारे देश की सभ्यता संस्कृति और परंपरा ऐसी रही है कि सभी जीव को जीने का अधिकार है शायद इसलिए विभिन्न जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को अलग-अलग तरीके से पूजने की परंपरा हमारे पूर्वजों ने बनाई थी. देश के युवाओं का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि इस देश में आजादी की लड़ाई में देश को आजादी दिलाने में युवाओं की मुख्य भूमिका रही. डॉ. शशिकांत राय ने विज्ञानं के विभिन्न क्षेत्र में युवाओं की भूमिका के बारे में सभी को अवगत कराया.स कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) पंकज कुमार ने कहा कि देश के युवा देश का भविष्य है और सपनों को हकीकत में बदलने कि ताकत देश के युवाओं को ही है. देश के युवा शिक्षा के क्षेत्र में, कौशल प्राप्त करने के क्षेत्र में और चरित्र निर्माण, नवाचार तथा उद्यमिता के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाता है. देश के युवाओं की ऊर्जा और महत्व को बताते हुए उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बातों को भी याद किया. मंच संचालन डॉ कुमारी रोशनी विश्वकर्मा ने किया, विषय प्रवेश डॉ विपिन दुबे द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ कल्पना सिंह द्वारा किया गया. मौके पर डॉ किरण कुमारी, डॉ कल्पना सिंह, डॉ नीतू, डॉ इरशाद आलम, डॉ रौशनी विश्वकर्मा, डॉ प्रीति कुमारी ,डॉ ज्योति कुमारी, डॉ सोनी कुमारी , डॉ मनोरमा, डॉ अल्फिया नूरी , भास्कर गुप्ता,अमित, अमन, निहाल,ज्ञान प्रकाश, प्रकाश कुमार, अरविंद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel