22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: वैशाली में तीन दोस्तों ने मिलकर छात्र को पीट-पीटकर मार डाला, आपसी विवाद में कर दी हत्या

BIhar Crime News: वैशाली में स्कूली छात्रों के विवाद में एक छात्र की हत्या कर दी गयी. आदर्श नाम के नवीं कक्षा के एक छात्र को उसके ही कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठियों ने घेरकर पीटा. साइकिल से उसे नीचे गिरा दिया और बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है. छात्र की मौत हो गयी.

बिहार के वैशाली में कुछ छात्र आपस में उलझ गए और इस क्रम में हुई मारपीट में एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि अन्य छात्रों ने आदर्श कुमार को घेरकर उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं इस आरोप में कितनी हकीकत है और छात्र की मौत की असली वजह क्या है ये जांच किया जा रहा है. घटनास्थल पर कोई गवाह नहीं मिला है जबकि झड़प के दौरान साइकिल से गिरकर मौत की बात भी सामने आ रही है.

आपसी विवाद में मारपीट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली के बिद्दुपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर कुछ स्कूली बच्चों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. जिसकी पहचान कक्षा 9 के छात्र व शीतलपुर ककरहट्टा गांव निवासी मिथिलेश राय के पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गयी. आदर्श साइकिल पर सवार होकर जा रहा था. झड़प में वो बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसके बाद उसे लेकर परिजन स्थानीय अस्पताल पहुंचे थे. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप

परिजनों ने मृतक आदर्श के ही साथ एक कक्षा में पढ़ने वाले तीन सहपाठियों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि बारांटी थाना क्षेत्र के बिद्दुपुर रेलवे स्टेशन के पास बाराटी ढाला के करीब ये मारपीट की घटना घटी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और जांच के लिए मृतक के घर पहुंची.

Also Read: बिहार: भागलपुर के स्विमिंग पूल में डूबकर 10वीं के छात्र की मौत, दोस्तों के साथ शौक पूरा करना पड़ा महंगा
चचेरे भाई ने बतायी पूरी बात..

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के चचेरे भाई ने घटना के बारे में बताया. चचेरे भाई अमरजीत ने कहा कि वो आदर्श के साथ ही थे और दोनों स्कूल से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तीन आरोपित छात्रों ने धक्का मारकर साइकिल से गिरा दिया और आदर्श को बेल्ट से पीटने लगे. आरोप है कि आदर्श को पत्थर पर पटक दिया गया. बराटी स्टेशन के पास आदर्श को पीटकर फेंक दिया गया था. मृतक की बहन ने घसीटकर पीटने और हत्या करने का आरोप लगाया है.वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel