21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन अब दिखेंगे स्मार्ट, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन अब स्मार्ट दिखेगा. राज्यसभा सांसद एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी.

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के साथ- साथ गया वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन अब स्मार्ट दिखेगा. राज्यसभा सांसद एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन के उन्नयन पर 296.32 करोड़ और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन हेतु 442.01 करोड़ स्वीकृत किए गए. दोनों रेलवे स्टेशन का टेंडर अवार्ड कर दिया गया है.

मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन बनेगा अब वर्ल्ड क्लास

मुजफ्फरपुर और गया रेलवे स्टेशन को अब वर्ल्ड क्लास बनने वाला है. बृहत् उन्नयन अंतर्गत रूफ प्लाजा, लाउंज, प्रतीक्षालय, शॉपिंग एरिया, कैफेटेरिया, वाई-फाई, एटीएम, लिफ्ट, एक्सीलेटर आदि तमाम सुविधाएं दी जाएगी. मंत्री ने बताया कि स्टेशनों के विकास और अनुरक्षण के लिए 5 सालों में 2915 करोड़ आवंटित किया गया. जून- 22 तक 1886.62 करोड़ व्यय भी हो चुका है.

’52 परियोजनाओं पर काम जारी’

वहीं, रेल मंत्री ने बताया कि 1 अप्रैल, 22 तक बिहार में 66,597 करोड़ लागत की 5,004 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 52 परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है. जिसमें 32 नई लाइन, 04 आमान परिवर्तन और 16 दोहरीकरण की योजना निष्पादित की जा रही है, जिसमें 1240 किलोमीटर लंबाई का कार्य पूरा हो गया है और मार्च- 22 तक 21,038 करोड़ का व्यय हो चुका है.

‘यूपीए के तुलना में जो 170% ज्यादा’

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेल परियोजनाओं पर 2009-14 के बीच 1,132 करोड़ प्रतिवर्ष व्यय किया गया. जो 2017 के बाद बढ़कर 3061 करोड़ प्रति वर्ष हो गया, जो 170% ज्यादा है. पिछले 4 वर्षों में बिहार में रेलवे ने 20,748 करोड़ बजट आवंटित किया, जो यूपीए के कार्यकाल की तुलना में 484 प्रतिशत ज्यादा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel