वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन से घर लौट रही नव विवाहिता को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर आनन-फानन में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. रेलवे स्टेशन पर उतारने के बाद मंगलवार की देर शाम ऑटो से सदर अस्पताल के एमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां देर रात महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. बुधवार को जच्चा व बच्चा की जांच होने के बाद उसे घर जाने के लिए अस्पताल प्रबंधक ने एंबुलेंस से भेजा. मधुबनी के बाबू बरही गांव के रहने वाले दिनेश पासवान ने बताया कि पत्नी सोना कुमारी के साथ वह ट्रेन से फरीदाबाद से लौट रहा था. उसकी पत्नी का पहला बच्चा होने वाला था. रास्ते में ही तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद उसने इसकी जानकारी ट्रेन में सवार टीटीइ को दी. जंक्शन पर ट्रेन के रुकने के बाद दोनों को उतारा गया. डिस्चार्ज के बाद दिनेश ने 102 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस के लिए कहा. लेकिन फोन पर उससे कहा गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. दिनेश इसके बाद अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार के चैंबर में गुहार लगायी. अस्पताल प्रबंधन ने अपनी ओर से पहल कर घर भिजवाया.
लेटेस्ट वीडियो
ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, सदर अस्पताल में डिलीवरी

ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, सदर अस्पताल में डिलीवरी
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए