27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में ग्राहक बन कर आये अपराधियों ने लूट लिया 51 लाख का सोना

मुजफ्फरपुर के कलकत्ता ज्वैलर्स में सोना लूट

शहर के रामदयालु सिंह कॉलेज के पास कलकत्ता ज्वैलर्स को अपराधियों ने बनाया निशाना संवाददाता,मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड स्थित कलकत्ता ज्वेलर्स से ग्राहक बन कर आये तीन अपराधियों ने बुधवार को 51 लाख का सोना व चांदी लूट लिया. घटना दोपहर 1.45 बजे की है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ज्वेलरी शॉप के मालिक व एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. जबतक दुकानदार शोर मचाता तीनों अपराधी फर्स्ट फ्लोर स्थित दुकान से दौड़ते हुए भागकर नीचे आया. फिर पिस्टल लहराते हुए बाइक पर बैठकर रामदयालु गुमटी की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा, काजीमोहम्मदपुर थानेदार मनोज कुमार साह, सदर थानेदार अस्मित कुमार व डीआइयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ज्वेलरी शॉप के अंदर जाकर छानबीन की. दुकानदार विनोद दास, उनके पुत्र गोपाल कुमार व स्टाफ सोनू कुमार से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है. दुकान व अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गयी है. फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है. इसके आधार पर उनको चिन्हित कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने गठित की एसआइटी लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया है.एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरडीएस कॉलेज के पास रामदयालु रोड में आभूषण दुकान से करीब 674 ग्राम सोना व एक किलो चांदी की लूट हुई है. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. लुटेरों की गिरफ्तारी व ज्वेलरी की बरामदगी के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. सीसीटीवी में दिख रहे अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel