23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी जुलूस में गाने के बोल की भी लेनी होगी प्रशासन से इजाजत

रामनवमी जुलूस में गाने के बोल की भी लेनी होगी प्रशासन से इजाजत

शोभायात्रा में बजने वाले गाने थानाध्यक्ष बतायेंगे

गानों की सूची थाने से करानी होगी स्वीकृत

न डीजे और न तो जायेंगे धारदार हथियार

जुलूस के रूट के साथ लेना होगा लाइसेंस

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस में बजने वाले गानों की मंजूरी थानाध्यक्ष देंगे. गानों की सूची थाने से स्वीकृत करानी होगी. जुलूस में न तो डीजे बजेगा और न ही धारदार हथियार के साथ इसमें शामिल हो सकेंगे. रूट चार्ट के साथ जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है.

शोभायात्रा में माइक्रोफोन व कम आवाज वाले लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए भी संबंधित थाने से लाइसेंस लेना होगा. बजने वाले गाने को पेनड्राइव में डालकर संबंधित थाने से स्वीकृत कराना होगा. ये बातें रविवार को नगर थाना पर शोभायात्रा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक के दौरान नगर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने कहीं.

उन्होंने संचालनकर्ताओं से कहा कि जुलूस सुबह 10 से शाम छह बजे तक ही निकाला जा सकता है. इस अवधि के बाद किसी को भी अनुमति नहीं दी जायेगी. डीएसपी टाउन-2 विनीता सिन्हा ने कहा कि किसी प्रकार के हथियार को लेकर जुलूस में चलने पर पाबंदी लगायी गयी है. अपने कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी पहले दे दें, ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या न उत्पन्न हो. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि जुलूस निकालने वाले संगठनों को संबंधित थाने में आवेदन देकर लाइसेंस लेना होगा. उसकी शर्तों का पालन करते हुए जुलूस निकलेगा.

भड़काऊ नारेबाजी पर रोक, जुलूस की वीडियोग्राफी होगी

किसी प्रकार के भड़काऊ नारेबाजी पर रोक लगी है. प्रशासन से लाइसेंस लेने वाले संगठनों के रूट चार्ट के अनुसार पुलिस बलों की तैनाती होगी. जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. यदि किसी प्रकार से भीड़ को उकसाने की कोशिश की जाती है तो पुलिस व प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा. धोबिया गली, पंकज मार्केट, महावीर पीठ, कालीबाड़ी व सिकंदरपुर समेत आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा. बैठक के दौरान नगर थानाध्यक्ष विजय सिंह, सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार समेत शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel