24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: तीन बार फेल, समाज का दबाव… फिर भी न रुकी पूजा, जानें नालंदा की बेटी की सफलता की कहानी

Success Story: कभी चूल्हा जलाने के लिए भी पैसे नहीं थे. चारों ओर ताने, समाज का दबाव, और बार-बार मिलती असफलता. लेकिन कुछ सपने इतने मजबूत होते हैं कि हालात चाहे जैसे भी हों, वे हार मानना नहीं जानते. नालंदा की पूजा कुमारी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

Success Story, मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा: बिहार के नालंदा जिले की दीप नगर बिहार शरीफ की रहने वाली पूजा कुमारी ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो राह की सबसे बड़ी अड़चन भी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती. किसान पिता धर्मदेव चौधरी और गृहिणी मां मीरा देवी की होनहार बेटी ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर इतिहास रचा जिसकी कहानी दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत है. पूजा आज आज लाखों युवाओं, खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.

पूजा के सपने बड़े थे

पूजा की शुरुआत एक साधारण सरकारी स्कूल से हुई. घर की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि कभी-कभी चूल्हा जलाने तक के लिए संसाधन नहीं होते थे. लेकिन इन तमाम मुश्किलों के बावजूद पूजा के हौसले कभी नहीं डगमगाए. उन्होंने बिहार शरीफ से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और फिर पटना जाकर बीपीएससी की तैयारी शुरू की. बीपीएससी की परीक्षा में लगातार तीन बार असफल होने के बाद भी पूजा ने हार नहीं मानी.

समाज के तानों को सुनती रही

समाज के लोग बार-बार उससे पूछते थे कि कितनी बार फेल करोगी. अब तो शादी कर लो. इस सब के बीच पूजा ने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा. उनके दोनों भाई जो रेलवे में अधिकारी हैं, और उनके माता-पिता हर कदम पर साथ खड़े रहे. पूजा ने कहा, “मैं अकेली नहीं लड़ी, मेरे साथ मेरा परिवार लड़ा. शादी का दबाव… पर सपना पहले समाज जब शादी की जिद पर अड़ा था, तब पूजा का परिवार उनके सपनों के साथ था. पहले मंजिल, फिर शादी और हुआ भी ऐसा ही.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मजबूत इरादे से सबकुछ संभव

जुलाई 2024 में पूजा की शादी फॉरेंसिक विभाग में कार्यरत सुनील कुमार से हुई, लेकिन तब जब उन्होंने अपने जीवन का सबसे बड़ा सपना पूरा कर लिया. उनका सफर उन हजारों लड़कियों के लिए एक रौशनी की तरह है, जो सामाजिक दबाव और आर्थिक तंगी के बावजूद अपने सपनों की उड़ान भरना चाहती हैं. पूजा की कहानी हर लड़की के लिए पैगाम है. इससे पता चलता है कि अगर सपनों के पीछे जुनून हो और परिवार साथ हो तो कोई भी लड़की अपनी किस्मत खुद लिख सकती है.

इसे भी पढ़ें: जयमाला के टाइम दुल्हन को देख थर-थर कांपने लगा दूल्हा, थाने में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel