24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज पटना पहुंचेंगे नितिन गडकरी, महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन समेत 15 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

गंगा नदी पर निर्मित महात्मा गांधी सेतु का आखिरकार पुनर्जन्म हो गया. मंगलवार को 24 साल बाद एक बार फिर इस पुल के दोनों लेन पर एक साथ आवाजाही शुरू हो जायेगी. गांधी सेतु के दूसरे लेन का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 7 जून को उद्घाटन करेंगे.

पटना. गंगा नदी पर निर्मित महात्मा गांधी सेतु का आखिरकार पुनर्जन्म हो गया. मंगलवार को 24 साल बाद एक बार फिर इस पुल के दोनों लेन पर एक साथ आवाजाही शुरू हो जायेगी. गांधी सेतु के दूसरे लेन का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 7 जून को उद्घाटन करेंगे. 1981 में निर्मित इस पुल का ढांचा चंद वर्षों बाद ही जर्जर हो गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से इस पुल को पुनर्जीवित किया गया है. इस पुल के एक लेन का नवनिर्माण पहले ही हो चुका है और उस पर वाहनों की आवाजाही चालू हैं. दूसरे लेन के चालू हो जाने के बाद करीब 24 साल बाद इस पुल के दोनों लेन पर वाहनों की आवाजाही हो पायेगी. अब इसके दोनों लेन चालू हो जाने के बाद पटना से हाजीपुर रूट पर जाने के लिए जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

15 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन शिलान्यास

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करीब 13,585 करोड़ की लागत वाली 15 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. गांधी सेतु का सुपर स्ट्रक्चर बनकर तैयार है. वर्षों से बंद पुल का पूर्वी लेन को कल लोकार्पित किया जायेगा. फिलहाल पुल के एक लेन से ही वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में गाड़ियों का दबाव काफी ज्‍यादा रहता है. दूसरे लेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्‍मीद है.

नीतीश कुमार से करेंगे मुलाकात

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और अपर मुख्‍य सचिव प्रत्‍यय अमृत ने सोमवार को गांधी सेतु के पूर्वी लेन के लोकार्पण को लेकर विस्तृत जानकारी दी. मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगवार सुबह करीब 10:30 बजे पटना पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद न‍ितिन गडकरी सीधे सीएम हाउस जाएंगे. मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद दोनों नेताओं की मौजूदगी में 13,585 करोड़ की लागत वाली 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया जाएगा. इसको लेकर हाजीपुर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

इसी माह होगा जेपी गंगा पथ का लोकार्पण

गांधी के सेतु का सुपर स्‍ट्रक्‍चर काफी आधुनिक है. इसके निर्माण पर करीब 1800 करोड़ की लागत से बना है. नितिन गडकरी बिहार यात्रा के दौरान 9 परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे. इसके अलावा कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. जिन परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया जाएगा, उनके लिए 70 से 80 फीसद जमीन का अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. नितिन नवीन ने इस मौके पर बताया कि जेपी गंगा पथ और मीठापुर ब्र‍िज का उद्घाटन इसी महीने किया जाएगा. बिहार के मंत्री ने बताया कि हाजीपुर-छपरा का काम जल्‍द से जल्‍द पूरा करने के लिए केंद्र से बातचीत चल रही है.

जाम से मिलेगी मुक्ति

गांधी सेतु का दूसरा लेन खुलने के साथ ही लोगों को जाम की समस्‍या से निजात मिल सकती है. फिलहाल एक लेन ही चालू होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. इससे यात्रियों के साथ ही मालवाहक वाहनों को भी दूरी तय करने में देरी होती है. बता दें कि गांधी सेतु को दुरुस्‍त करने का काम महीनों से चल रहा है. पुल की स्थिति को देखने के बाद इसे दुरुस्‍त करने का फैसला किया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel