27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नितिन गडकरी का सपना बोले- ‘पटना में गंगा नदी पर उतरेंगे हवाई जहाज, अमेरिका की तरह होगी सड़कें’

Bihar News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा पटना में गंगा नदी में हवाई जहाज उतारने की भी है. इसके लिए एक हजार विमान खरीदे जायेंगे. तेजस्वी एमपीबीएस शुरू करा दें, इन सबसे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग बन चुका है. पानी से होकर जाने में खर्च बहुत कम आता है.

Bihar News: नितिन गडकरी ने बक्सर में 3390 करोड़ रुपये से बनी 91.75 किमी लंबाई की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके अलावा बक्सर से जुड़ीं दो हजार आठ सौ करोड़ रुपये की अन्य दो परियोजनाओं पर भी अगले साल अप्रैल में काम शुरू कर दिया जायेगा. बक्सर में गंगा नदी पर पुराने दो लेन के पुल के समानांतर नये दो लेन पुल और 140 पुलिया का भी निर्माण कार्य चल रहा है. इससे आरा में बाइपास बनने से आरा शहर में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी.

बिहार सड़कों की वजह से संपन्न प्रदेश बनेगा

केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जान एफ केनेडी के वाक्य की चर्चा करते हुए बिहार की तुलना की. केनेडी ने कहा था कि अमेरिका की सड़कों के कारण अमेरिका संपन्न राष्ट्र है. इसी तरह बिहार सड़कों की वजह से संपन्न प्रदेश बनेगा.

पांच घंटे में पहुंच जायेंगे वाराणसी से कोलकाता

गडकरी ने कहा कि हम वाराणसी-कोलकाता कोरीडोर बना रहे हैं. यह कोरिडोर वाराणसी से चंदौली होते हुए कोलकाता तक चालीस हजार करोड़ रुपये से बनेगी. भोजपुर और रोहतास में इस सड़क की लंबाई 118 किमी की होगी. कुल 620 किलोमीटर की इस सड़क से 12 घंटे की जगह पांच घंटे में लोग वाराणसी से कोलकाता पहुंच सकते हैं. बिहार में 10 हजार करोड़ की लगत से 163 किलोमीटर सड़के बनेंगी.इस सड़क का निर्माण कार्य अगले साल सितंबर तक शुरू हो जायेगा.

राजधानी में बनेगा रिंग रोड

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चार हजार करोड़ रुपये की लागत से पटना से आरा होते हुए सासाराम तक 118 किलोमीटर नयी ग्रीनफील्ड सड़क घोषणा की. यह सड़क पटना के गोनवां, पड़री, रामतरी, भोजपुर के कायमनगर, बामपाली, असनी, बक्सर के गड़हनी, उदवंतनगर, रोहतास के तरारी, गंगौली, अखौड़ी गोला और सुअरा होते हुए सासाराम तक जायेगी.

पटना में गंगा नदी में उतारेंगे जहाज

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी इच्छा पटना में गंगा नदी में हवाई जहाज उतारने की भी है. इसके लिए एक हजार विमान खरीदे जायेंगे. तेजस्वी एमपीबीएस शुरू करा दें, इन सबसे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग बन चुका है. पानी से होकर जाने में खर्च बहुत कम आता है.

2024 तक बिहार में अमेरिका की तरह होगा सड़कों का नेटवर्क

नौहट्टा प्रखंड के पंडुका गांव के समीप सोन नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करने के दौरान गडकरी ने कहा कि बिहार को एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने दिये हैं, इस पैसे को बिहार सरकार खर्च करे. बिहार को चमकाएं. उन्होंने कहा कि पंडुका ब्रिज तक फोरलेन बनाने का काम हम करेंगे. ब्रिज को एनएच से जोड़ने का काम तेजस्वी करें. बिहार में तीन लाख करोड़ रुपये से सड़क का काम होगा, जिसकी डीपीआर बन रही है. 30 हजार करोड़ रुपये से बिहार में 15 ब्रिज बनायेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 की समाप्ति से पहले अमेरिका की तरह ही यहां भी सड़क का नेटवर्क तैयार हो जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel