23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar By-Election: हो गया फैसला…! CM नीतीश और तेजस्वी यादव 27 अक्टूबर को मोकामा टाल में भरेंगे हुंकार

Bihar By Elections 2022: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आगामी 27 अक्टूबर को मोकामा और गोपालगंज में एक साथ चुनावी जनसभा कर सकते हैं. सीएम के साथ हम प्रमुख जीतन राम मांझी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

Bihar By Elections 2022: बिहार विधानसभा के दो सीटों पर 3 नंवबर को मतदान होना है. गोपालगंज और मोकामा दोनों सीटों पर राजद और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है. जबकि महागठबंधन प्रचार के मामले में पिछड़ती दिख रही थी. लेकिन त्योहार खत्म होने के बाद महागठबंधन ने भी इन दोनों सीटों पर लालटेन को जलाने कि लिए कमर कस ली है.

जीतन राम मांझी भी सीएम के साथ रहेंगे मौजूद

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आगामी 27 अक्टूबर को मोकामा और गोपालगंज में एक साथ चुनावी जनसभा कर सकते हैं. सीएम के साथ हम प्रमुख जीतन राम मांझी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस कार्यक्रम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

एक मंच से हुंकार भरेंगे नीतीश-तेजस्वी

मोकामा में आरजेडी ने अंनत सिंह की पत्नी नीलम देवी और बीजेपी ने इलाके के बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को मैदान में उतारा है. इसके अलावे बीजेपी ने गोपालगंज सीट से दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को टिकट दिया है. बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी और कुसुम देवी के लिये कई बड़े नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जबकि अनंत सिंह के लिए नीतीश कुमार द्वारा प्रचार किये जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार था. लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन की उम्मीदवार और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक मंच से 27 अक्टूबर को हुंकार भरेंगे. बता दें कि सियासी समीकरण बदले के बाद यह पहला चुनाव है. जब नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ एक ही मंच पर नजर आएंगे.

जीत पक्की करने की जुगत में राजद

गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए राजद ने दिवाली के बाद अब कमर कस ली है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. ललन सिंह 26 और 27 अक्टूबर को मोकामा में रोड शो करेंगे और अनंत सिंह की पत्नी के लिए वोट मांगेंगे. अब तक इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार था कि क्या सीएम नीतीश कुमार अनंत सिंह की पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं. लेकिन अब सीएम के द्वारा चुनाव प्रचार करने की बातें सामने आ रही है. गौरतलब है कि बदले सियासी हालात के बाद राजद किसी भी हाल में दोनों सीटों पर लालटेन जलाने की जुगत में लगी हुई है.

कमल खिलाने की कोशिश में बीजपी

इन सब के बीच बीजेपी मोकामा और गोपालगंज विधानसभा दोनों सीटों पर अपने नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है. बीजेपी की तरफ से पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी,दरभंगा विधायक संजय सरावगी बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र, नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद सुशील मोदी समेत कई नेता कुसुम और सोनम देवी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बताते चलें कि वर्ष 1995 के बाद पहली बार बीजेपी ने मोकामा विधानसभा से अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. बदले सियासी हालात में बीजेपी के लिए यह चुनाव बड़ी परीक्षा है. मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने अपने पूरी ताकत झोंक दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel