23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: ठंडा दिया जाएगा… तेजस्वी के बयान पर नित्यानंद का पलटवार कहा – ठंडा तू करिए दे…

Nityanand Rai Reaction on Tejashwi Yadav statement Thanda Diya Jayega: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है.उन्होंने कहा कि लगता है तेजस्वी यादव मेरे सीएम बनने के डर से गठबंधन कर लिया.

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के गठबंधन के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. बिहार बढ़ी सियासी हलचल के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे. नित्यनंद राय निजी दौरे पर थे. लेकिन, जब उनसे तेजस्वी यादव के ठंडा दिया जाएगा.. पर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ठंडा तू करिए दे. इसके साथ ही नित्यानंद राय ने तेजस्वी के सामने एक शर्त रखते हुए तेजस्वी यादव को चैलेंज कर दिया.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम तेजस्वी से पूछने पटना भी चलेंगे. उनसे पूछेंगे कि ठंडा तू करहीं कि भैंसी तोड़ा.जो ज्यादा दुहेगा वह जीत जाएगा, जो कम दुहेगा उ ठंडा हो जाएगा.उन्होंने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि भैंसी के बदला भेड़ी दुहने के लिए आएंगे तो हम नहीं कह सकते हैं.भैंसी और गाय दुहना कठिन काम है.नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी हमें क्या ठंडा कर देंगे.हम तो ऐसे ही ठंडा आदमी हैं. उन्होंने कहा कि तोड़ा (तेजस्वी यादव)से मुंह कौन लगावे जाए. हमरा त देश की सीमा के सुरक्षा करना है.

एनडीएन छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर नीतीश कुमार के सरकार बनाने के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद से बीजेपी निरंतर सरकार पर हमलावर है. इधर, तेजस्वी यादव बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने गुरुवार को आरजेडी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बिना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद का नाम लिए कहा कि जो लोग गलतफहमी में हैं उनको ठंडा दिया जायेगा….इसपर बिहार में एक राजनीति शुरु हो गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel