21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज प्रताप यादव ने पामेला गोस्वामी केस पर ‍BJP को घेरा, पूछा- आप कोकीन के फायदे ही गिनाते रहेंगे क्या?

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lal Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) मामले को लेकर बीजेपी को घेरा है. बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami Drug Case) को कोलकाता में 90 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था.

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lal Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) मामले को लेकर बीजेपी को घेरा है. बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami Drug Case) को कोलकाता में 90 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पामेला गोस्वामी ने बीजेपी नेताओं पर साजिश के तहत फंसाने के आरोप लगाए हैं. अब, तेज प्रताप यादव ने पामेला मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को घेरा है.

Also Read: Bengal News : तो पुलिस के ट्रैप में ऐसे फंसी BJP नेता पामेला गोस्वामी, जानिए कोकीन के साथ गिरफ्तारी की Inside Story
तेज प्रताप यादव का बीजेपी से सवाल

बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी केस को दिशा रवि के साथ जोड़कर तेज प्रताप ने केंद्र सरकार से भी सवाल पूछा है. तेज प्रताप ने शनिवार को ट्वीट करके पामेला गोस्वामी के मामले पर बीजेपी को घेरा. तेज प्रताप यादव ने लिखा- जितना जोश गोदी मीडिया और भक्तों ने दिशा रवि को गिरफ्तार कराने के लिए लगाया था, उतना पामेला गोस्वामी के लिए भी लगाओगे या कोकीन के फायदे गिनवाओगे?’

Also Read: Bengal News : ‘मुझे BJP के ही नेता लोग फंसा रहे हैं’- कोकीन के साथ गिरफ्तार भाजपा नेता पामेला गोस्वामी का आरोप
बीजेपी युवा मोर्चा की हाई-प्रोफाइल नेता

बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के इंतजार के बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर आई. पश्चिम बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को पामेला को कोर्ट में पेश किया गया. पामेला गोस्वामी का आरोप है कि उन्हें फंसाया गया है. इस मामले की सीआईडी जांच होनी चाहिए. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पामेला से जुड़े कई पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं. जिसमें बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ उनकी तसवीरें हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel