आरा. हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में भोजपुर के इतिहास में पहली बार बनारस में मां गंगा की महाआरती करने वाले पंडितों के द्वारा गोपाली चौक पर रविवार को संध्या में मोनी बाबा शिव मंदिर, घंटाघर के जीर्णोद्धार के लिए महाआरती की गयी. इस महाआरती का उद्देश्य मुख्य रूप से गोपाली चौक स्थित घंटा घर, जो जर्जर और जीर्ण क्षीण अवस्था में हो चुका है. जिसके कारण कभी भी एक बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है और जान माल का नुकसान हो सकता है. साथ ही साथ घंटाघर में स्थित शिव जी के मंदिर का निर्माण का संदेश भी इस महाआरती के जरिए लोगों को दिया गया. घंटा घर में हुई महाआरती में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और मोनी बाबा शिव मंदिर का पुन: निर्माण का संकल्प लिया. हिंदू जागरण मंच के दक्षिण बिहार के सहसंयोजक सोना लाल ने कहा कि मोनी बाबा शिव मंदिर एवं घंटा घर का भव्य रूप से निर्माण होना चाहिए. इस महाआरती में उपमहापौर सरोज सिंह, विभु जैन, मंच के जिला महामंत्री विशाल सिंह, जिला मंत्री रोहित बजरंगी, जिला संयोजक विजय कुमार हिंदू, आदित्य राज चंदन, पवन सत्यार्थी, मोहन, दुर्गेश, हरे राम, शुभम, वरुण, जय केसरी, राजवीर राज, राधे, गोलू, गौतम, धीरज, सचिन, रमेश, संजय कोनाडिया, ऋषभ,राहुल,सोनी,मनीष, अभिषेक, प्रवीण, अमित, विकी, राजा, प्रिंस, हिमांशु के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
लेटेस्ट वीडियो
Video: आरा में मंदिर जीर्णोद्धार के लिए बनारस के पंडितों ने की महाआरती, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
भोजपुर जिला के इतिहास में पहली बार बनारस में मां गंगा की महाआरती करने वाले पंडितों द्वारा गोपाली चौक पर मोनी बाबा शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए महाआरती की गयी. इस आरती को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. आप भी देखिए वीडियो...
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.
- Tags
- Arrah
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए