25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में वज्रपात से 11 लोगों की मौत, मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुदान का CM नीतीश ने दिया निर्देश

पटना : बिहार में बारिश और वज्रपात से मंगलवार को पांच जिलों में 11 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही खराब मौसम में घरों में रहने की अपील की है.

पटना : बिहार में बारिश और वज्रपात से मंगलवार को पांच जिलों में 11 लोगों की मौत हो गयी. राज्य में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही खराब मौसम में घरों में रहने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में बारिश और वज्रपात से सारण में पांच, पटना में दो, नवादा में दो, लखीसराय में एक और जमुई में एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को हो गयी. घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में घरों में रहने की अपील की है.

उन्होंने कहा है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel