21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Election 2021: बंगाल के चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी जदयू, RCP सिंह ने तैयार की रणनीति

बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bengal Election 2021) का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलें अपनी तैयारी तेज कर चुकी है. बिहार में सत्ता दल यानि जदयू और मुख्य विपक्ष राजद भी बंगाल में अपना किस्मत आजमायेगी. राजद ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. वहीं जदयू ने भी अपनी स्थति स्पस्ट कर दी है. पश्चिम बंगाल चुनाव में जेडीयू किसी के साथ गठबंधन में शामिल ना होकर अकेले ही मैदान में उतरेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ये बात कही है.

बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bengal Election 2021) का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलें अपनी तैयारी तेज कर चुकी है. बिहार में सत्ता दल यानि जदयू और मुख्य विपक्ष राजद भी बंगाल में अपना किस्मत आजमायेगी. राजद ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. वहीं जदयू ने भी अपनी स्थति स्पस्ट कर दी है. पश्चिम बंगाल चुनाव में जेडीयू किसी के साथ गठबंधन में शामिल ना होकर अकेले ही मैदान में उतरेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने ये बात कही है.

दरभंगा पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि उनका फोकस बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करना है. बूथ अगर मजबूत है, तो नींव मजबूत होगा. कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पार्टी की विचारधारा, नेता के कार्यक्रम व नई तकनीक से लैस होना चाहिए. पार्टी को बूथों पर सबसे अधिक मजबूत करना है. बूथ अध्यक्ष मजबूत होगा, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष मजबूत होगा. पंचायत, प्रखंड, जिला और प्रदेश संगठन का मूल्यांकन इस बात से किया जाएगा कि बूथ पर आप कितने सशक्त व सक्रिय हैं.

गुरुवार को शुभंकरपुर में पार्टी के वरीय नेता मदन राय के आवास पर कार्यकर्ताओं को आरसीपी सिंह संबोधित कर रहे थे. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार का सपना हम सबकी आंखों में होना चाहिए. प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार के विकासात्मक कार्य को घर-घर तक पहुंचाना चाहिए. बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम के साथ सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं को आम लोगों के बीच प्रचारित करना है.

Also Read: BREAKING: छपरा में बालू माफिया और पुलिस में हिंसक झड़प, ट्रक के खलासी की गोली लगने से मौत, आरा-छपरा मार्ग पर हंगामा

उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर लिस्ट बनाकर प्रतिदिन चार से पांच घर जायें. इससे आमजन से जुड़ाव बढ़ेगा. साथ ही आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलेगी. कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जदयू इकलौती पार्टी है, जहां सीएम नीतीश कुमार जैसे छवि व सोंच वाले नेतृत्वकर्ता हैं.

आरसीपी ने कहा कि उनकी पार्टी बंगाल में चुनाव लड़ेगी. बंगाल में उनकी पार्टी का यूनिट है. उन लोगों को इसकी जिम्मेवारी दी गई है. मौके पर लोकसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह, कन्हैया प्रसाद साह, प्रदीप कुमार महतो, मनोज साह, अजय सत्संगी, संजीव मिश्र, सुशील झा, मनोज मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, मुकुंद चौधरी, अतहर इमाम बेग, सुशील कुमार झा, श्याम किशोर प्रधान, अंजीत चौधरी, रविंद्र कुमार यादव, राम शंकर सिंह, मो. अशरफ हुसैन, सुनील भारती, शिवनंदन सिंह, सुशील कनोडिया, इश्वर मंडल, राजेश्वर राणा, बिजली सिंह, श्याम किशोर राम, डॉ अशोक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पाग, चादर व माला से स्वागत किया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel