21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Bandh: किसान आंदोलन पर बिहार में सियासत, भारत बंद को लेकर विपक्ष ने कसी कमर, प्रशासन भी अलर्ट मोड में

Bharat Bandh: दिल्ली (Delhi) में कृषि कानूनों (Farmers Bill) वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है और इधर बिहार (Bihar) से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा गर्म है. कल यानि 8 दिसंबर (मंगलवार ) को किसान संगठनों के भारत बंद (Bharat Bandh) को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है.

Bharat Bandh: दिल्ली (Delhi) में कृषि कानूनों (Farmers Bill) को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है और इधर बिहार (Bihar) से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा गर्म है. कल यानि 8 दिसंबर (मंगलवार ) को किसान संगठनों के भारत बंद (Bharat Bandh) को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. Bharat Bandh Live News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (Congress) और वाम दलों (Left Parties) के साथ राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि वे बंद में तो शामिल होंगी हीं, नए कानून को वापस लिए जाने तक लगातार आंदोलन करती रहेंगी. भारत बंद को दौरान आपात व आवश्‍यक सेवाओं (Emergency and Essential Services) को बंद से मुक्‍त रखा गया है.

बंद के दौरान आम जनता को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है. बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीनों काला कानून के विरोध में किसानों द्वारा आहूत 8 दिसंबर को भारत बंद के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर युवा राजद के कार्यकर्ता प्रदेश से लेकर गांव स्तर तक लोकतांत्रिक तरीके से सड़कों पर उतरेंगे.

भारत बंद की सफलता को लेकर प्रदेश से लेकर गांव स्तर तक जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से बंद को सफल बनाने की अपील किया है. कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है किसानों का आंदोलन आम-अवाम से जुड़ा हुआ है. इसलिए भारत बंद स्वतःस्फूर्त एवं ऐतिहासिक होगा. भारत बंद के दौरान एम्बुलेंस सेवा, मेडिकल सेवा जैसी आपातकालीन सेवा को बंद से मुक्त रखा गया है. युवा राजद के कार्यकर्ता सुबह से अलग-अलग जत्थे के साथ बंद के समर्थन में सड़क पर लोकतांत्रिक तरीके से उतर कर दुकान प्रतिष्ठान,सड़क मार्ग,रेल मार्ग,केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सभी कार्यलयों को बंद कराने का काम करेगी.

Also Read: Bihar News: Tejashwi yadav ने तंजात्मक लहजे में सीएम Nitish kumar को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
तेजस्वी भी उतरेंगे सड़क पर

तेजस्वी यादव भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरेंगे. कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों का हक मारने की साजिश है. इसे कांग्रेस कभी सफल होने नहीं देगी. किसान संगठनों के बंद को समर्थन देकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला व पंचायत स्तर तक इसे सफल बनाएंगे.

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के मुताबिक सभी जिलों में भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता तैयार हैं. केंद्र सरकार को नए कृषि कानून को वापस लेना होगा. इधर, जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव ने किसानों के भारत बंद का पूरी तरह समर्थन किया है. उनका कहना है कि हमारी पार्टी किसानों के 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का पूरी तरह समर्थन करेगी.

Also Read: Tejashwi yadav News: तो क्या जेल जाएंगे तेजस्वी यादव? बिहार के पूर्व मंत्री के इस दावे का कारण क्या है

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel