लाइव अपडेट
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट आने लग सकता है थोड़ा समय
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. इसकी वजह देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 अप्रैल तक लागू किया गया लॉकडाउन है. अभी 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन का काम भी पूरा नहीं हुआ है. वहीं कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है. अगर लॉकडाउन बिहार में भी बढ़ाया जाएगा तो इसका असर 10वीं परिक्षा रिजल्ट पर पड़ सकता है. क्योकि अभी कॉपियों का मूल्यांकन करने में समय लग सकता है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर 10वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह घोषित किया जा सकता है.
लॉकडाउन हटने के बाद जल्द आयेगा दसवीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड दसवीं 2020 का रिजल्ट जल्द ही आने की संभावना है. सिर्फ 25 प्रतिशत और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है. लॉकडाउन हटने के बाद दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक खत्म किया जाना था और अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निकलने की संभावना थी. पिछले साल 31 मार्च को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए थे. इस वर्ष 12वीं के रिजल्ट पहले जारी कर दिए गए थे तथा 10वीं के रिजल्ट इस माह जारी होंगे.
इन वेबसाइटों पर आप देख सकते है अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है. पिछले वर्ष परिणाम इन वेबसाइटों biharboard.ac.in, biharboardonline.in, bsebresult.com, और biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com पर जारी किये गए थे. इस बार भी BSEB 10th Result 2020 के परिणाम इन्ही वेबसाइट पर जारी किये जा सकते हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यह पेज पूरा पढ़ सकते हैं.
25 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना अभी बाकी
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की अवधि समाप्त किए जाने के बाद जारी किया जा सकता है. लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2020 के बची हुई उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू किया जाएगा. 25 प्रतिशत और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना अभी बाकी है. इसके बाद जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
12वीं में नेहा कुमारी ने किया था टॉप
इस साल 12वीं बिहार बोर्ड में पहले स्थान पर नेहा कुमारी रहीं जो साइंस स्ट्रीम से हैं. इन्होंने 500 में से 476 अंक हासिल किए. इनको 95.2% अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर कौसर फतमा और सुधांशु नारायण चौथरी रही थी
बोर्ड ने किये थें कुछ बदलाव
बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस वर्ष के बाद से, बिहार बोर्ड ने विषय पैटर्न, अतिरिक्त विषय की संख्या में वृद्धि और पासिंग फ़ार्मुलों में परिवर्तन सहित कुछ बदलाव किये थे, जिससे पास होने की प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है.
यहां देख सकते है अपना रिजल्ट
Bihar Board Matric result 2020: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 ( BSEB Bihar Board 10th Result or BSEB Bihar Board Matric result 2020) का इंतजार है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किये जाएंगे.
अभी तक 75 प्रतिशत कांपियां जांच ली गई हैं
अधिकारियों की मानें तो 14 अप्रैल तक बिहार बोर्ड की 10वीं का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा. हालांकि, अभी तक 75 प्रतिशत कांपियों का मुल्यांकन हो चुका है. लॉकडाउन के बाद बाकी कांपियां भी जांच ली जाएंगी.
रिजल्ट आने में इस कारण से हो रही देरी