लाइव अपडेट
आज के अंतिम 34 संक्रमितों में 4 मरीज भागलपुर से
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हो गयी है. रविवार को 117 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2511 तक पहुंच गयी है. रविवार को मिले अंतिम 34 संक्रमितों में 4 मरीज भागलपुर से मिले हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
आज 34 संक्रमितों में 11 मरीज बांका से
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हो गयी है. रविवार को 117 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2511 तक पहुंच गयी है. रविवार को मिले अंतिम 34 संक्रमितों में 11 मरीज बांका से मिले हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
बिहार की 2.38 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 3 महीने तक 500 रुपये दिए गए : उपमुख्यमंत्री
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना संक्रमण से फैले संकट काल में 6,024 करोड़ से ज्यादा के मुफ्त खाद्यान्न के अलावा केन्द्र सरकार ने 4 करोड़ 17 लाख गरीब जनधन खाताधारी महिलाओं, वृद्ध, विधवा व दिव्यांग पेंशनधारियों, उज्ज्वाला योजना के लाभाथी महिलाओं व किसानों को 5,719 करोड़ से ज्यादा राशि दी है.जो बिना किसी दलाल व बिचैलिए के सीधे उनके खाते में दी गई है.जिससे गरीबों को बड़ी राहत मिली है.कोई भी ऐसा गरीब नहीं है जिसे राज्य व केन्द्र की सहायता से उसके खाते में न्यूनतम 4 हजार रुपये व 15 किलो अनाज नहीं मिला होगा.
बिहार स्वास्थ विभाग के नए मुख्य सचिव के नाम से फर्जी ट्वीटर अकाउंट
बिहार स्वास्थ विभाग ने अपने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है कि बिहार स्वास्थ विभाग के नए मुख्य सचिव के नाम से ट्वीटर अकाउंट किसी के द्वारा फर्जी तरीके से बनायी गयी है.कोरोना संक्रमण मरीजों के अपडेट केवल बिहार स्वास्थ विभाग के वास्तविक ट्वीटर अकाउंट से ही जारी किए जायेंगे.
Tweet
ताजे मिले 34 मामलों का जिलावार आंकड़ा
बिहार में आज कोरोना संक्रमितों के मामले ने सौ का आंकड़ा पार कर लिया है. ताजे मिले 34 मामलों में शेखपुरा,समस्तीपुर,जमुई,पूर्णियां,लक्खीसराय,बांका,कटिहार और भागलपुर के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
बिहार में आज 34 और नए मामले
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को सुबह 83 नये मामले सामने आने के बाद अब 34 और नए मामले पाए गए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2511 तक पहुंच गयी है.
Tweet
नवजात बच्ची को लेकर हरियाणा से अपने गांव पहुंची महिला
लॉकडाउन में अपनी नवजात बच्ची को लेकर हरियाणा से ट्रक में सवार होकर चली महिला आखिरकार बलिया स्थित अपने गांव पहुंच ही गई.अपनी नवजात को लेकर अपने गांव के लिए चली इस महिला को रास्ते में लॉकडाउन के कारण काफी कठिनाइयों को झेलना पड़ा लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. लॉकडाउन की कठिनाइयों को झेलते हुए उसे अंतत: कामयाबी मिली. महिला ने रविवार को समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि वह उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर बसे जिले के अपने नौरंगा गांव पहुंच चुकी है और अब पूरी तरह वह सामान्य है.
9 मरीज आज कटिहार जिला से
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हो गयी है. रविवार को 83 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2477 तक पहुंच गयी है. रविवार को मिले संक्रमितों में 9 मरीज कटिहार से मिले हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
भागलपुर के कंटेंनमेंट जोन में पुलिस चौकसी ढीली
भागलपुर के वार्ड नंबर पांच के कंटेंनमेंट जोन में पांच दिन में ही आवाजाही शुरू हो गयी है. पुलिस की चौकसी ढीली पड़ गयी है. चौदह में से महज एक बैरियर पर तैनात की गयी पुलिस की सख्ती भी दो-चार दिन ही रही. अब तो लोग पुलिस के सामने ही बैरियर लांघ कर भीड़ वाले इलाके में चाय की चुस्की लेने आने-जाने लगे हैं.चौदह में से 11 बैरियर टूट चुके हैं. आस-पास बांस-बल्ले का भी अता-पता नहीं है.बुद्धिजीवियों का कहना है कि लोगों की यह लापरवाही और हठधर्मिता खतरे को न्योता दे रहा है.
खाजपुरा समेत आठ कंटेनमेंट जोनों को मिल सकती है राहत
पटना जिले के खाजपुरा समेत आठ कंटेनमेंट जोन के 3,251 लोगों को अब राहत मिल सकती है. क्योंकि, इन क्षेत्रों में हाल के दिनों में कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है. साथ ही कंटेनमेंट जोन के नियमों के अनुसार क्षेत्र में अंतिम कोरोना मरीज मिलने के 28 दिन की भी समय सीमा पूरी हो चुकी है और कुछ की होने वाली है. मसलन इन तमाम क्षेत्रों में जितने भी मरीज मिले हैं, उसके बाद कोई अन्य मरीज नहीं मिले हैं. जिसके कारण कुछ दिनों बाद होने वाली समीक्षा में इन कंटेनमेंट जोन को हटाया भी जा सकता है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन हटाने का निर्णय डीएम अपनी समीक्षा बैठक में लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
केरल के अर्नाकुलम जिले में लगभग पांच सौ से अधिक बिहारी कामगार फंसे
केरल के अर्नाकुलम जिले में लगभग पांच सौ से अधिक बिहारी कामगार फंसे हुए है. छोटे स्तर के कारखानों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को अब तक कोई आने की सुविधा नहीं मिली है. चप्पल की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के पास अब खाने के भी लाले पड़ गये हैं. शनिवार को इन्हें प्रभात खबर से बात कर अपने स्थिति की जानकारी दी.
पटना एयरपोर्ट पर 25 मई से सामान्य यात्री विमानों का परिचालन शुरू
पटना एयरपोर्ट पर 25 मई से सामान्य यात्री विमानों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. विमान से सफर के दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल में कोरोना वायरस से संभावित संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह की व्यवस्था व सतर्कता बरतने काे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना एयरपोर्ट निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया कि घर से पटना एयरपोर्ट आने के लिए एयर टिकट ही पास का काम करेगा. उसे दिखा कर वे अपने या भाड़े के वाहनों से एयरपोर्ट पर आ सकते हैं. एयरपोर्ट पर आने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी.
ओमान मस्कट से आये कुल 132 लोग
कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन में विदेशों में फंसे बिहार व झारखंड के रहने वाले लोगों का दूसरा जत्था रविवार की सुबह गया एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा गया की मौजूदगी में हवाई अड्डा पर मेडिकल टीम द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग की गयी. डीएम ने बताया कि ओमान मस्कट से आये कुल 132 यात्रियों एवं दो बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी. यात्रियों को बस के द्वारा संबंधित आवासित स्थल तक पहुंचाया जा रहा है.
देश में मरीजों की संख्या 1 लाख 30 हजार के पार
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामलों में रविवार को लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड वृद्धि हुई. एक दिन में सबसे अधिक 6,767 नये मामले सामने आए जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,868 हो गयी है.
बिहार में मिले 83 नये मरीज
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार हो गयी है. रविवार को 83 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2477 तक पहुंच गयी है. रविवार को मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा 35 मरीज कटिहार से मिले हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
Tweet