23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bihar, Updates: बिहार में आज मिले 106 नये कोरोना पॉजिटिव, अब तक 8 मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1284 हुई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शनिवार को 145 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज 106 और पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल मरीजों की संख्यां अब 1284 हो गई है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 453 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना से अब तक आठ की मौत

बिहार में रविवार को कुल 106 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1284 हो गयी है. वहीं बिहार में अब तक कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई है.

बाहर से आने के इच्छुक सभी प्रवासी मजदूरों को जल्द लाया जायेगा बिहार, सरकार उठा रही जरूरी कदम : CM नीतीश

लॉकडाउन में रेलवे की ओर से 15 जोड़ी रेल मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें

लॉकडाउन में रेलवे की ओर से 15 जोड़ी रेल मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जो सिर्फ दिल्ली पहुंचती है. इसमें एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर-दिल्ली के बीच चल रही है. इस ट्रेन में सिर्फ ऑनलाइन ही टिकट बुकिंग की सुविधा मुहैया करायी गयी है. हालांकि, एक आरक्षण काउंटर खोला गया है,जहां सिर्फ रियायत पर मिलने वाली टिकट की बुकिंग की जा रही है.

लॉकडाउन में ऑटो से बिहार लौट रहे पति-पत्नी की यूपी में सड़क हादसे में मौत, बच्चे की ऐसे बच गयी जान

शनिवार को 146 कोरोना पॉजिटिव मिले

राज्य में शनिवार को 146 और कोरोना पॉजिटिव मिले. यह अब तक एक दिन में सबसे अधिक मरीज हैं. इससे पहले 12 मई को 130 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. पटना के सात नये कोरोना मरीज शामिल हैं, जिनमें बीएमपी-14 के पांच जवानों के अलावा बख्तियारपुर की 14 महीने की बच्ची व नौबतपुर का 20 वर्षीय युवक शामिल है. इसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 1179 और पटना में 107 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 146 नये मरीजों में सबसे अधिक मधुबनी के 20 मरीज शामिल हैं.

कर्ज की सीमा बढ़ाए जाने से बिहार कर सकेगा 12,922 करोड़ की अतिरिक्त उगाही : सुशील मोदी

58 नए मामलों में 56 मामले पटना के

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्यां लगातार बढ‍़ती जा रही है.आज 15 नए मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब 58 और नए पॉजिटिव पाए गए हैं.इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्यां 1251 हो गई है. अभी मिले 58 नए मामलों में 56 मामले पटना के हैं.

58 और पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्यां लगातार बढ‍़ती जा रही है.आज 15 नए मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब 58 और नए पॉजिटिव पाए गए हैं.इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्यां 1251 हो गई है.

15 और पाए गए संक्रमित 

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्यां लगातार बढ‍़ती जा रही है.आज 15 नए मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्यां 1193 हो गई है.

करीब 2500 प्रवासी मजदूर सहारनपुर से बिहार रवाना

यूपी की सीमाओं पर प्रवासियों का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में यूपी के सहारनपुर में अंबाला-सहारनपुर हाइवे से आज बिहार के करीब 2500 प्रवासी मजदूरों को स्थानीय जिला प्रशासन ने बसों के द्वारा उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया. ये प्रवासी श्रमिक अब 200 बसों में सवार होकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं.

सबसे ज्यादा प्रभावित जिला मुंगेर

बिहार में 1178 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जबकि मृतकों की संख्‍या आठ हो चुकी है.अभी तक की ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला मुंगेर है.जहां कोरोना के कुल 125 मामले हैं जबकि 90 लोग ठीक हो चुके हैं.

बिहार में कोरोना से हुई 8वीं मौत

बिहार में 1178 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जबकि मृतकों की संख्‍या आठ हो चुकी है. खगड़िया के एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.

बिहार में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड बन गया. शनिवार को राज्य के 25 जिलों में 145 नए मरीजों की पहचान की गई. इससे पहले सबसे ज्यादा 130 मरीज 12 मई को मिले थे.

बिहार में 453 मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. एक तरफ राज्य में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 453 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

मई में मिले कोरोना मरीज

दिन -नया मरीज -ठीक हुए

01 मई-41-7

02 मई -16-26

03 मई-36-7

04 मई -11-10

05 मइ - 07-24

06 मई -07-45

07 मई -15-43

08 मई -29-26

09 मई -32-58

10 मई -85-28

11 मई -53-24

12 मई -130-08

13 मई -74-10

14 मई -46-12

15 मई -34-28

16 मई 113 13

बीएमपी-14 के 27 जवान संक्रमित

पटना में जो छह नये पॉजिटिव मिले हैं, उनमें बीएमपी-14 के पांच जवान शामिल हैं. इसके साथ ही अब तक बीएमपी-14 के 27 जवान संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, बीएमपी के बाद नवादा पुलिस लाइन में भी कोरोना पहुंच गया है. वहां जो नौ नये पॉजिटिव में मिले हैं, उनमें चार पुलिस लाइन के जवान हैं. इनमें एक महिला है. इसके पहले भभुआ पुलिस लाइन में भी पांच जवान संक्रमित पाये गये थे, जो अब स्वस्थ्य हो चुके हैं.

यूपी में इकट्ठा हुए बिहार के प्रवासी मजदूर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर-अंबाला हाइवे पर बड़ी संख्या में बिहार के प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए हैं. ये सभी बिहार लौटने के लिए एक विशेष ट्रेन की मांग कर रहे हैं. वहां पर ऐहतियातन पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

शनिवार को मिले नये मरीजों की संख्या 

कितने नये केस

मधुबनी-20

  • बांका-18

  • पूर्णिया-17

  • नवादा-09

  • शेखपुरा-09

  • जमुई-09

  • गोपालगंज-08

  • बेगूसराय-07

  • पटना-07

  • भोजपुर-06

  • कटिहार-05

  • भागलपुर-05

  • औरंगाबाद-04

  • समस्तीपुर-04

  • मुंगेर-03

  • वैशाली-03

  • मुजफ्फरपुर-02

  • खगड़िया-02

  • सीवान-02

  • नालंदा-01

  • कैमूर-01

  • लखीसराय-01

  • शिवहर-01

  • पूर्वी चंपारण-01

  • जहानाबाद-01

लॉकडाउन के दौरान बिहार के दर्जन भर प्रवासी मजदूरों ने गंवायी अपनी जान

सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल कर अपने घर पहुंचने की आस लिये प्रवासी मजदूर मौत के शिकार हो जा रहे हैं. अब तक विभिन्न जगहों पर अलग-अलग घटनाओं में बिहार के भी दर्जन भर मजदूरों की मौत हो गयी है. श्रम विभाग को आठ लोगों के अलग-अलग दुर्घटनाओं में मारे जाने की सूचना है. बिहार सरकार ने राज्यों से अपील किया है कि लोगों को पैदल आने से रोका जाये

14 माह की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव

बख्तियारपुर. प्रखंड के एक गांव में 14 माह की एक बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे प्रखंड में खलबली मच गयी. अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उस बच्ची की मां का ससुराल अथमलगोला प्रखंड के एक गांव में है, मायका बख्तियारपुर में है. बच्ची के पिता दिल्ली में मजदूरी करते थे, इसलिए वह अपनी मां व पिता के साथ दिल्ली में ही रहती थी. बच्ची के मामा के साथ ही उसके नौनिहाल के कई लोग भी दिल्ली में रहकर काम करते थे.

शनिवार को मधुबनी में मिले सबसे अधिक मरीज

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 1179 और पटना में 107 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 146 नये मरीजों में सबसे अधिक मधुबनी के 20 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा बांका में 18, पूर्णिया में 17, नवादा, जमुई व शेखपुरा में नौ-नौ, गोपालगंज में आठ, बेगूसराय में सात, भोजपुर में छह, कटिहार व भागलपुर में पांच-पांच, औरंगाबाद व समस्तीपुर में चार-चार, वैशाली व मुंगेर में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर, सीवान व खगड़िया दो-दो और नालंदा, कैमूर, लखीसराय, शिवहर, पूर्वी चंपारण व जहानाबाद में एक-एक मजदूर मिले हैं

राज्य में संक्रमितों की संख्या 1179 हुई

राज्य में शनिवार को 145 और कोरोना पॉजिटिव मिले. यह अब तक एक दिन में सबसे अधिक मरीज हैं. इससे पहले 12 मई को 130 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. पटना के सात नये कोरोना मरीज शामिल हैं, जिनमें बीएमपी-14 के पांच जवानों के अलावा बख्तियारपुर की 14 महीने की बच्ची व नौबतपुर का 20 वर्षीय युवक शामिल है. इसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 1179 और पटना में 107 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 146 नये मरीजों में सबसे अधिक मधुबनी के 20 मरीज शामिल हैं.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel