24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में कोरोना वायरस से 38 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6581 हुई

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को 106 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6581 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 36 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.

लाइव अपडेट

मधुबनी और मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, साथ ही इससे संक्रमित मामले बढ़कर 6581 हो गये. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गयी.

106 नये मामलों में 21 महिलाएं शामिल

बिहार में सोमवार को सामने आये 106 नये मामलों में 21 महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 16 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों के चेन का पता लगाया जा रहा है.

सीवान में मिले कोरोना के 12 नये मामले

सीवान : पटना से आयी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. यह रिपोर्ट 48 घंटे बाद आयी है. अभी भी करीब छह सौ लोगों की जांच रिपोर्ट पटना से आनी है. आयी रिपोर्ट में दरौंली प्रखंड के छह, गोरेयाकोठी प्रखंड के दो तथा महाराजगंज, जीरादेई, बसंतपुर तथा भगवानपुर हाट के एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है. सभी पॉजिटिव मरीजों को शहर के डायट संस्थान में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. 12 पॉजिटिव मरीज में आधे मरीज होम कोरेंटिन में थे. जिले में अब तक 245 पॉजिटिव मरीज हो चुके है. इसमें से करीब 146 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घरों को चले गये है.

बिहार में मिले 106 नये मरीज 

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को 106 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6581 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी.

बिहार में एक लाख 20 हजार से ज्यादा सैंपलों की हुई जांच 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,20,086 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3686 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 36 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है.

राजधानी एक्सप्रेस के 11 टीटीइ होम कोरेंटि

राजेंद्र नगर से दिल्ली जाने व आने वाली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में तैनात 11 टीटीइ को होम कोरेंटिन किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन के सुरक्षा में तैनात दो आरपीएफ जवान कोरोना से संक्रमित हो गये और इन दोनों जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी. इन दोनों जवानों के संपर्क में आये टीटीइ को कोरेंटिन किया गया है. दरअसल, एक जून को पहला आरपीएफ जवान व दूसरा जवान छह जून को कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इन दोनों आरपीएफ जवानों के संपर्क में आने वाले टीटीइ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इलाज को पहुंचे, तो सभी को एनएमसीएच रेफर कर दिया गया.

17 जून को प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे सीएम से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे बात करेंगे. इस दौरान वे सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण से उत्पन्न मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के अलावा राज्यों की जरूरतों समेत अन्य सभी बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इस दौरान लॉकडाउन के कारण मिले फायदे और आने वाले समय में इसकी जरूरत पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है. लॉकडाउन की स्थिति को लेकर हालत, कोरोना संक्रमण का फैलाव, प्रवासी मजदूरों की वापस और उनके लिए किये गये तमाम इंतजाम पर भी चर्चा होगी

कोरोना अपडेट

नये मरीजों की संख्या - 186

कुल मरीज - 6475

ठीक हुए मरीज - 3975

पटना में मिले छह कोरोना पॉजिटिव

पटना में रविवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें से चार दनियावां के हैं. ये चारों पिछले दिनों कोलकाता से लौटे हैं. इनमें से 18 वर्ष और 14 वर्ष की दो लड़कियां और 12 वर्ष और 23 वर्ष के दो लड़के शामिल हैं. प्राप्त सूचना के मुताबिक ये एक ही परिवार के हैं. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इनकी जांच की गयी थी, रविवार को आयी रिपोर्ट में ये पॉजिटिव बताये गये. इसके अतिरक्त कुम्हरार का 24 वर्षीय युवक भी कोराना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं बिहटा में दिल्ली से लौटा 36 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं दूसरी ओर से रविवार को पीएमसीएच व आइजीआइएमस से कोई कोराना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. पीएमसीएच में कोरोना को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं.

गया निवासी गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

पटना एम्स में गया जिले की रहने वाली एक गर्भवती महिला कोरोना जांच में पॉजिटिव पायी गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित महिला की उम्र 22 साल है. पटना एम्स में उस गर्भवती महिला को इलाज के लिए लाया गया था, जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव निकली. एम्स के आइसोलेशन वार्ड में महिला का इलाज हो रहा है.

रविवार को मिले कोरोना के 186 नये मामले

बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर छह हजार चार सौ 75 हो गयी हैं. रविवार को 186 नये मामले सामने आये हैं. बिहार में अब तक कुल तीन हजार नौ सौ 75 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel