लाइव अपडेट
अबतक कुल 3086 मरीज हुए हैं ठीक
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में गुरुवार को कोरोना के 250 नये कोरोना मरीज मिले है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5948 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,13,225 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 34 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 11, 2020
2nd update of the day.
➡️141 more #COVID__19 +ve cases in Bihar taking the total to 5948. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept pic.twitter.com/va8Uq20mzF
सारण में एक पुलिस जवान समेत 15 मिले कोरोना पॉजिटिव
सारण जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. गुरुवार को सारण जिले में कोरोना के नये 10 मरीज मिले. इनमें से एक जिला पुलिस का जवान समेत अलग-अलग प्रखंडों के मरीज शामिल है. इसके अलावा सदर अस्पताल छपरा को 15 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, उनमें पांच पॉजिटिव रिपोर्ट फॉलोअप रिपोर्ट है जो इलाजरत मरीजों के हैं. इस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सारण में 134 हो गयी है.
लालू-राबड़ी ने पिछड़ों को नौकरी से वंचित किया, 15 साल में लाखों युवाओं के रोजगार पर पड़ी थी दोहरी मार : सुशील मोदी
लालू-राबड़ी ने पिछड़ों को नौकरी से वंचित किया, 15 साल में लाखों युवाओं के रोजगार पर पड़ी थी दोहरी मार : सुशील मोदीअब तक कुल 1,13,225 सैंपल की हुई है जांच
बिहार में बुधवार को अभी तक कोरोना के 5807 पॉजिटिव केस पाये गये हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 1,13,225 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं.
शेखपुरा में संक्रमितों की कुल संख्या पहुंची 122
शेखपुरा जिले में तीन और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. अब यह संख्या यहां बढ़कर 122 हो गयी है. हालांकि, इनमें 53 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गये है. फिलहाल यहां कोरोना संक्रमित की सक्रिय संख्या 69 रह गयी है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने वाले सदर प्रखंड के ढेउसा गांव के दो और हथियावां गांव के एक शामिल है. ये सभी लखनऊ और दिल्ली से आये थे. पॉजिटिव पाये जाने के बाद सभी का इलाज आइसोलेशन केंद्र पर किया जा रहा है.
शेखपुरा में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 122 हुई
बिहार में 1 लाख 10 हजार सैंपलों की जांच
बिहार में अभी तक लगभग 1 लाख 10 हज़ार कोरोना सैम्पलों की जांच हुई पूरी. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर दी. फिलहार बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5807 हो गयी है.
बिहार में मिले 109 नये मरीज
Tweet
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में गुरुवार को 109 नए कोरोना मरीज पाए गए. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5807 पहुच गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी.
लालू के 73वें जन्मदिन पर पांच लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाकर राजद ने मनाया 'गरीब सम्मान दिवस'
एनएमसीएच से अब तक 224 मरीज हुए ठीक
एनएमसीएच से बुधवार को कोरोना संक्रमित तीन और मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गये. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको डिस्चार्ज किया गया है. ठीक होने वालों में 26 मई को भर्ती करपी बाजार अरवल के 32 वर्षीय युवक व सीवान के 25 वर्षीय युवक के साथ तीन जून को भर्ती संग्रामपुर मुंगेर की 26 वर्षीया महिला शामिल है. यहां से अब तक 224 मरीज ठीक हो चुके हैं.
जहानाबाद में संक्रमितों की संख्या हुई 186
जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को भी जिले में दो नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 186 हो गयी. हालांकि 124 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 62 एक्टिव केस बचा है. बुधवार को मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज काको पीएचसी का चतुर्थ वर्गीय कर्मी है. वहीं एक अन्य महिला मरीज मोदनगंज प्रखंड से संबंधित है. पॉजिटिव दोनों मरीजों को आइसोलेशन केंद्र में भेज दिया गया है. पीएचसी का पॉजिटिव मिले कर्मी के आठ परिजनों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है.
गोपालगंज कोरोना अपडेट
150 पॉजिटिव मरीज
100 मरीज हुए ठीक
50 का चल रहा इलाज