24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bihar, LIVE Updates : बिहार में मिले 95 नये मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार के पार

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 95 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6043 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 1,13,225 सैंपल की जांच हुई है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 34 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले एक महीने में मिले वाले कोरोना मरीजों में ज्यादातर प्रवासी हैं.

लाइव अपडेट

बिहार में मिले 95 नये मरीज 

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 95 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6043 पहुंच गयी है. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित अबतक कुल 3086 मरीज ठीक हुए हैं.

बिहार में ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव मामलों से ज्यादा

बिहार में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या, एक्टिव केस से ज्यादा हो गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल 5948 मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में से 2862 एक्टिव केस हैं, वहीं 3086 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. यह आंकड़ें साफ बता रहे हैं कि बिहार में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या अब एक्टिव मामलों से ज्यादा है, जो एक राहत भरी खबर है.

एनएमसीएच से अब तक 243 मरीज हुए ठीक 

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गुरुवार को कोरोना संक्रमित 19 और मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गये. इसमें पटना के आठ मरीजों के साथ दो महिलाएं व एक चार वर्ष का बच्चा भी शामिल है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि इनकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है. अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 243 हो गयी है.

जमालपुर में कोरोना से सात लोगों ने जीती जंग

जमालपुर में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दो आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिनमें एक क्वींस रोड हॉस्टल है. जबकिदूसरा यांत्रिक निवास. जहां मुंगेर जिले के अलग-अलग प्रखंडों के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया था. प्रभारी चिकित्सापदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को यांत्रिक निवास से तीन और क्वींस रोड हॉस्टल से 4 कोरोना मरीजों को नेगेटिव जांचआने पर घर भेज दिया गया है. जिसमें जमालपुर सदर बाजार संक्रमण चेन की आखरी संक्रमित महिला मरीज तथा जिले के एक आला अधिकारी के दो बॉडीगार्ड भी शामिल है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त असरगंज प्रखंड के दो मरीज भी कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौटे हैं.

जहानाबाद में संक्रमितों की संख्या 191

जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को भी जिले में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 191 हो गयी. हालांकि 144 मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में 47 एक्टिव केस बचे हैं. गुरुवार को पॉजिटिव मरीजों में दो मोदनगंज प्रखंड के, दो रतनी-फरीदपुर प्रखंड के तथा एक घोसी प्रखंड से संबंधित हैं.

छपरा में एक पुलिस जवान समेत 15 मिले कोरोना पॉजिटिव

छपरा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. गुरुवार को सारण जिले में कोरोना के नये 10 मरीज मिले. इनमें से एक जिला पुलिस का जवान समेत अलग-अलग प्रखंडों के मरीज शामिल है. इसके अलावा सदर अस्पताल छपरा को 15 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है, उनमें पांच पॉजिटिव रिपोर्ट फॉलोअप रिपोर्ट है जो इलाजरत मरीजों के हैं. इस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सारण में 134 हो गयी है.

भागलपुर में संक्रमितों की संख्या 300 के पार

भागलपुर जिले में नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी 10 मरीज मिले. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 302 हो गयी है. हालांकि 162 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जिले में मिले कोरोना के 10 मरीजों में सन्हौला प्रखंड के दो हैं. इनमें 42 वर्षीया महिला व 19 वर्षीय युवक है. कहलगांव प्रखंड को दो पॉजिटिव मरीज 20 वर्षीय युवक व 36 वर्षीय युवक है.

बेगूसराय में संक्रमितों की संख्या 296 हुई

बेगूसराय जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में से ठीक होने का लगभग 70 फीसदी है. लगातार संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस जा रहे हैं. बताते चलें कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 296 हो गयी है. जिसमें 226 संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं. वहीं 68 एक्टिव मामले हैं जबकि संक्रमण से 02 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.जिले से अब तक 4,508 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें 4,093 सैंपल का रिपोर्ट निगेटिव है.वहीं 131 सैंपल का रिपोर्ट आना बांकी है.

भोजपुर में  211 लोगों की रिपोर्ट आयी निगेटिव

एक तरफ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं, भोजपुर जिले में लोगों का रिपोर्ट भी निगेटिव आ गया. गुरुवार को 211 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया. वहीं 10 लोगों का जांच सैंपल पटना भेजा गया. बतादे कि भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या सैकड़ा पार कर चुकी है. जबकि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कई लोग ठीक होकर घर जा चुके है. अब सदर अस्पताल में भी कोरोना जांच की मशीन लगायी गयी है

बिहार कोरोना पॉजिटिव अपडेट

पॉजिटिव मरीज 5948

24 घंटे में मिले नये मरीज 250

मौत 34

रिकवरी 3086

एक्टिव 2862

कोरोना पॉजिटिवों के 250 नये मामले

सूबे में लगातार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में इजाफ हो रहा है. गुरुवार को राज्य में कुल 250 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 5948 हो गयी है. अब तक कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 3086 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. राज्य में अभी तक कुल 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अभी तक राज्य के 1,13,225 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की जा चुकी है.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel