लाइव अपडेट
बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 186 नये मामले
बिहार में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर छह हजार चार सौ 75 हो गयी हैं. रविवार को 186 नये मामले सामने आये हैं. बिहार में अब तक कुल तीन हजार नौ सौ 75 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
बिहार के इन जिलों में आज मिले कोरोना के नये केस
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में छह हजार तीन सौ 55 हो गयी हैं. रविवार को 66 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में अब तक एक लाख 23 हजार छह सौ 29 कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी है. राज्य में अब तक कुल तीन हजार नौ सौ 75 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. रविवार को बांका में चार, भागलपुर में तीन, भोजपुर में एक, बक्सर में चार, पूर्वी चंपारण में तीन, मधुबनी में एक, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में दो, नवादा में एक, पटना में एक, सारण में 11, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 12, वैशाली में चार और पश्चिमी चंपारण में तीन नये मामले दर्ज किये गये.
सीवान : छह योद्धाओं ने जीता कोरोना से जंग
सीवान के दरौंदा प्रखंड के चार अलग-अलग गांव में मिले कोरोना से संक्रमित छह मरीजों ने आखिरकार कोरोना पर जिंदगी की जंग जीत ली है. इधर, सीवान के दयानंद आयुर्वेदिक के चिकित्सकों ने पिछले छह दिनों से भर्ती मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आते ही रविवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है. उन्हें अब होम कोरेंटिन के लिए एंबुलेंस से दरौंदा उनके घर भेज दिया गया है. बताते चलें कि प्रखंड के बसवरिया टोला से तीन, अभुई से एक, रामाछपरा से एक तथा दवन छपरा गांव से एक, सभी छह कोरोना युवकों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.
कोरोना से जिंदगी की जंग जीत लेने वाले युवक ने डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोगों से इस बीमारी का डटकर मुकाबला किए जाने की अपील की है. उन्होंने कोरोना से पीड़ित मरीजों से डॉक्टरों की हर सलाह मानने की अपील करते हुए बीमारी को लेकर विशेष एहतियात बरतने की भी अपील की है. जानकारी के लिए बताते चलें प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय से 3 जून को प्रखंड के 50 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें कुल छह लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
बिहार में मिले 66 नये मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में रविवार को 66 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6355 पहुंच गयी है. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात की जानकारी दी गयी.
Tweet