लाइव अपडेट
72 और नए मरीजों की पुष्टि हुई
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को 177 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. दोपहर में 105 नए मामले आने के बाद देर शाम 72 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है.इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5247 पहुच गई है.
Tweet
आज 21 जिलों में 105 नये पॉजिटिव मामले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राज्य के 21 जिलों में 105 नये पॉजिटिव मामले पाये गये. जिनमें सबसे अधिक 19 मामले मधुबनी जिला में पाये गये हैं. इसके बात सीवान जिला में 11 नये मामले तो बक्सर जिला में 10 नये मामले पाये गये हैं.
कोरोना मामले में तेजी से इजाफा
राज्य में 105 नये कोरोना पॉजिटिव मामले के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5175 हो गयी है. सोमवार को 21 जिलों में 105 नये पॉजिटिव मामले पाये गये तो इधर 24 घंटों के अंदर 137 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. अब तक कुल 2542 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. अब तक राज्य में एक लाख दो हजार 318 लोगों की कोरोना पॉजिटिव मामले में जांच की जा चुकी है. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरेंटिन सेंटर में 15.39 लाख कंडोम का वितरण
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि बिहार में बढ़ती जनसंख्या से चिंतित राज्य सरकार ने कोरेंटिन सेंटरों में रहने वालों को केवल स्वास्थ्य, योग आदि का प्रशिक्षण और उनकी स्कील मैपिंग ही नहीं की, बल्कि वहां से जाते वक्त उन्हें परिवार नियोजन से संबंधित जानकारियां व गर्भ निरोधक सामग्रियां भी दी गयीं. अप्रैल में जहां 2.14 लाख तो मई में जब कोरेंटिन सेंटर में बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ी तो 15.39 लाख कंडोम का वितरण किया गया.
बीते 24 घंटों के अंदर की रिपोर्ट
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर 204 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इसी अवधि में 137 मरीज ठीक किए गए.
1,02,318 सैम्पल की जांच हुई
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक कुल 1,02,318 सैम्पल की जांच हुई है. जिसमें अभी तक बिहार में 5176 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं अबतक कुल 2542 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ विभाग ने ट्वीट के जरिए इस जानकारी की पुष्टि की है.
Tweet
आज सीवान जिला के कुल 11 मामले
बिहार में मिले कुल 105 नए मामलों में सीवान जिला के कुल 11 मामले आज सामने आए हैं. सोमवार को बिहार में 105 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5175 पहुच गई है. इसकी जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने दी है.
आज बक्सर जिला के कुल 10 मामले
बिहार में मिले कुल 105 नए मामलों में बक्सर जिला के कुल 10 मामले आज सामने आए हैं. सोमवार को बिहार में 105 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5175 पहुच गई है. इसकी जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने दी है.
प्रकाश राज ने ट्वीट कर कसा तंज
दक्षिण भारत के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट कर बिहार और गुजरात की मौजूदा राजनैतिक स्थिति को लेकर तंज कसा है.प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रवासी पैदल चल सकते हैं, मध्यवर्ग शांति से मर सकता है, अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है. लेकिन राजनैतिक दल, बिहार में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में गुजरात में हो रहे रिसॉर्ट पॉलिटिक्स पर भी अपनी बात रखी.
आज मधुबनी जिला के कुल 19 मामले
बिहार में मिले कुल 105 नए मामलों में मधुबनी जिला के कुल 19 मामले आज सामने आए हैं. रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को 105 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5175 पहुच गई है. इसकी जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने दी है.
बिहार में आज 105 नए कोरोना मरीज
बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को 105 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5175 पहुच गई है.
Tweet