24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bihar,Updates : बिहार में आज मिले 177 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 5247

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को 177 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं.इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5247 पहुच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, राज्य में अब तक 2405 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.

लाइव अपडेट

72 और नए मरीजों की पुष्टि हुई

प्रदेश में रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को 177 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. दोपहर में 105 नए मामले आने के बाद देर शाम 72 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है.इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5247 पहुच गई है.

आज 21 जिलों में 105 नये पॉजिटिव मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राज्य के 21 जिलों में 105 नये पॉजिटिव मामले पाये गये. जिनमें सबसे अधिक 19 मामले मधुबनी जिला में पाये गये हैं. इसके बात सीवान जिला में 11 नये मामले तो बक्सर जिला में 10 नये मामले पाये गये हैं.

कोरोना मामले में तेजी से इजाफा

राज्य में 105 नये कोरोना पॉजिटिव मामले के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5175 हो गयी है. सोमवार को 21 जिलों में 105 नये पॉजिटिव मामले पाये गये तो इधर 24 घंटों के अंदर 137 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. अब तक कुल 2542 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. अब तक राज्य में एक लाख दो हजार 318 लोगों की कोरोना पॉजिटिव मामले में जांच की जा चुकी है. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरेंटिन सेंटर में 15.39 लाख कंडोम का वितरण

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि बिहार में बढ़ती जनसंख्या से चिंतित राज्य सरकार ने कोरेंटिन सेंटरों में रहने वालों को केवल स्वास्थ्य, योग आदि का प्रशिक्षण और उनकी स्कील मैपिंग ही नहीं की, बल्कि वहां से जाते वक्त उन्हें परिवार नियोजन से संबंधित जानकारियां व गर्भ निरोधक सामग्रियां भी दी गयीं. अप्रैल में जहां 2.14 लाख तो मई में जब कोरेंटिन सेंटर में बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ी तो 15.39 लाख कंडोम का वितरण किया गया.

बीते 24 घंटों के अंदर की रिपोर्ट

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर 204 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इसी अवधि में 137 मरीज ठीक किए गए.

1,02,318 सैम्पल की जांच हुई

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक कुल 1,02,318 सैम्पल की जांच हुई है. जिसमें अभी तक बिहार में 5176 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं अबतक कुल 2542 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ विभाग ने ट्वीट के जरिए इस जानकारी की पुष्टि की है.

आज सीवान जिला के कुल 11 मामले

बिहार में मिले कुल 105 नए मामलों में सीवान जिला के कुल 11 मामले आज सामने आए हैं. सोमवार को बिहार में 105 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5175 पहुच गई है. इसकी जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने दी है.

आज बक्सर जिला के कुल 10 मामले

बिहार में मिले कुल 105 नए मामलों में बक्सर जिला के कुल 10 मामले आज सामने आए हैं. सोमवार को बिहार में 105 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5175 पहुच गई है. इसकी जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने दी है.

प्रकाश राज ने ट्वीट कर कसा तंज

दक्षिण भारत के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट कर बिहार और गुजरात की मौजूदा राजनैतिक स्थिति को लेकर तंज कसा है.प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रवासी पैदल चल सकते हैं, मध्यवर्ग शांति से मर सकता है, अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है. लेकिन राजनैतिक दल, बिहार में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में गुजरात में हो रहे रिसॉर्ट पॉलिटिक्स पर भी अपनी बात रखी.

आज मधुबनी जिला के कुल 19 मामले

बिहार में मिले कुल 105 नए मामलों में मधुबनी जिला के कुल 19 मामले आज सामने आए हैं. रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को 105 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5175 पहुच गई है. इसकी जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग ने दी है.

बिहार में आज 105 नए कोरोना मरीज

बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को 105 नए कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5175 पहुच गई है.

बिहार में 2405 मरीज हुए ठीक

बिहार में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है, राज्य में अब तक 2405 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है. सूबे के सभी 38 जिलों में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे दी है.

देश में मृतकों की संख्या 7 हजार के पार 

देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7000 से अधिक गयी है. वहीं इस वायरस से अब तक तकरीबन 2 लाख 55 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 9983 नये केस सामने आ चुके हैं.

लॉकडाउन के 76वें दिन न गिरफ्तारी न एफआइआर

लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि इसके उल्लंघन के आरोप में राज्य में एक भी व्यक्ति की न तो गिरफ्तारी हुई है, न ही राज्य में कोई कांड दर्ज किया गया है. इससे पहले बीते मंगलवार को राज्य में एक कांड दर्ज हुआ था, लेकिन गिरफ्तार कोई नहीं हुआ था. वाहन जब्ती और जुर्माना की संख्या भी काफी कम हो गयी है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते 24 घंटे में 992 वाहनों को जब्त किया गया. 23 लाख 27 हजार 360 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अब तक 24 मार्च से एक जून तक 2442 लोगों को गिरफ्तार किया. 2261 कांड दर्ज किये गये. 86 हजार 113 वाहन सीज किये गये. 20 करोड़ 66 लाख, 69 हजार, 472 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है.

पुलिसकर्मियों की होगा कोरोना जांच

राजधानी पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्र व पुलिस लाइन में तैनात बीमार या स्वास्थ्य संबंधित समस्या से जूझ रहे पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच होगी. इस संबंध में सीनियर एसपी कार्यालय को चिट्ठी लिखी गयी है. वैसे पुलिसकर्मी जो कैंसर व किडनी जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनकी भी जांच कराने का आदेश जारी किया गया है. तत्काल कोरोना की जांच कराने को कहा गया है. सोमवार से बीमार पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर जांच कराने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.

पटना जिले में मिले कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज

पटना जिले के रहने वाले चार मरीज रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें से तीन पंडारक के और एक मोकामा का रहने वाला है. सूचना के मुताबिक ये सभी दूसरे राज्यों से पटना लौटे हैं और कोरेंटिन सेंटरों में रह कर अभी पिछले दिनों अपने घर गये थे. पंडारक के तीन पॉजिटिव में से एक 14 वर्ष का लड़का है, जो 14 मई काे गुजरात से आया था. यहां के शेष दो पॉजिटिव 30 वर्ष के हैं और 14 मई को मुंबई से लौटे हैं. मोकामा का रहने वाला पॉजिटिव तीन वर्ष का बच्चा है. यह 22 मई को कोलकाता से आया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के टि्वटर हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के पटेल नगर का 21वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

एक लाख के करीब पहुंचा जांच का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जांच का आंकड़ा एक लाख (99108) के करीब पहुंच गया. तीन मई के बाद राज्य में आने वाले प्रवासियों में से 3615 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. वहीं होम कोरेंटिन में रह रहे पांच लाख 37 हजार सात सौ 56 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया गया. इनमें 253 व्यक्तियों में बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में तकलीफ की शिकायत मिली है.

सुपौल में मिले सबसे ज्यादा मरीज 

नये कोरोना पॉजिटिव में सबसे अधिक सुपौल के 36 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर में 30 नये संक्रमित मिले. इसके अलावा पश्चिमी चंपारण में 19, समस्तीपुर व मुंगेर में 15-15, भागलपुर व नवादा में 14-14, सीतामढ़ी में 10, सीवान, गया, भोजपुर व किशनगंज में आठ-आठ, पटना में छह, खगड़िया व सहरसा में पांच-पांच, नालंदा, रोहतास, बक्सर व पूर्णिया में चार-चार, पूर्वी चंपारण व शेखपुरा में तीन-तीन, सारण, कटिहार, गोपालगंज, बांका, कैमूर व वैशाली में दो-दो और मधुबनी, जहानाबाद, औरंगाबाद व जमुई में एक-एक नये मरीज मिले.

रविवार को मिले 239 नये मरीज 

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पांच हजार (5070) के पार पहुंच गयी है. रविवार को 239 नये मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 107 संक्रमित ठीक हुए हैं. अब तक 2405 स्वस्थ हाेकर घर लौट चुके हैं, जबकि 30 की मौत हो चुकी है.

Rajat Kumar
Rajat Kumar
Media Person. Five years of experience working in digital media doing videos and writing content. Love to do ground reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel