लाइव अपडेट
छपरा जिले से लोगों ने रेत पर सोनू सूद की तस्वीर बनाई
बिहार के छपरा जिले से लोगों ने सोनू सूद को एक अलग तरीके से मदद करने के लिए धन्यवाद कहा. इन लोगों ने रेत पर सोनू सूद की तस्वीर बना दी. जिस पर लिखा रियल हीरो. इस तस्वीर को देखकर सोनू सूद ने भी इस तस्वीर पर उन सभी लोगों का आभार प्रकट किया है.
Tweet
कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए आये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव किया
सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड की सीमा से सटे नेपाल के रौतहट (गौर) जिले के ईशनाथ नगरपालिका वार्ड-7 के जोकहा गांव में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए आये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव कर रहे उग्र ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने 13 राउंड हवाई फायरिंग की है. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस और पब्लिक के बीच करीब एक घंटे तक हुई झड़प के बाद उग्र ग्रामीणों पर काबू पाया जा सका.
कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री की बैठक
कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रवासी बिहारियों के रोजगार सृजन के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स गठित किया गया है. सभी जिलाधिकारी भी अपने जिले की स्किल मैपिंग के अनुसार इस संबंध में समुचित कार्रवाई करें.
24 घंटों में कुल नए मामले
स्वास्थ विभाग के अनुसार, विगत 24 घंटों में कोरोना के कुल 170 नए मामले बिहार में पाए गए.
कुल 72,256 टेस्ट ट्युब सैम्पल की जांच हुई
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 29 मई की शाम 4 बजे तक बिहार में कुल 72,256 टेस्ट ट्युब सैम्पल की जांच हुई है. जिसमें अभी तक बिहार में 3276 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अबतक कुल 1209 मरीज ठीक हुए हैं.
Tweet
प्रदेश में 1050 मरीज हुए स्वस्थ
बिहार में 132 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने से प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगो की कुल संख्या अब 1050 हो गई है.
आज 7 मामले मधुबनी के
आज मिले 90 नए मामलों में कुल 7 मामले मधुबनी के हैं.बिहार में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले आज 3275 तक पहुंच गए हैं.
आज 18 मामले शेखपुरा के मिले
बिहार में तीन हजार के अधिक लोग अभी तक प्रदेश में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं आज 90 और नए मामले सामने आ चुके हैं. जिससे कोरोना संक्रमितों के कुल मामले आज 3275 तक पहुंच गए हैं. आज मिले 90 नए मामलों में कुल 18 मामले शेखपुरा के हैं.
आज 19 मामले जहानाबाद जिले के
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तीन हजार के अधिक लोग अभी तक प्रदेश में संक्रमित हो चुके हैं. वहीं आज 90 और नए मामले सामने आ चुके हैं. जिससे कोरोना संक्रमितों के कुल मामले आज 3275 तक पहुंच गए हैं. आज मिले 90 नए मामलों में कुल 19 मामले जहानाबाद जिले के हैं.
आज 90 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,संक्रमितों की कुल संख्या अब 3275
बिहार में कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज 90 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.बिहार में गुरूवार को 149 नये कोरोना मरीज मिले थे. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3275 पहुंच गयी है.
Tweet