लाइव अपडेट
43 नए मामलों में 7 मधुबनी के
सोमवार को कोरोना के 69 नये मामले सामने आने के बाद अब 43 और नए मामले सामने आ गए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686 तक पहुंच गयी है.पाए गए नए 43 मामलों में 7 मधुबनी के हैं.
पाए गए 43 नए मामलों में 7 पटना के
सोमवार को कोरोना के 69 नये मामले सामने आने के बाद अब 43 और नए मामले सामने आ गए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686 तक पहुंच गयी है.पाए गए नए 43 मामलों में 7 पटना के हैं.
43 और नए मामले सामने,संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686
सोमवार को कोरोना के 69 नये मामले सामने आने के बाद अब 43 और नए मामले सामने आ गए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686 तक पहुंच गयी है.
Tweet
बिना मास्क सामान बेच रहे दुकानदार व ग्राहकों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी पटना पुलिस
पटना जिला प्रशासन की ओर से सभी दिन बाजार खोलने की अनुमति देने के बाद पटना पुलिस की चुनौती बढ़ गयी है. इसको देखते हुए आइजी रेंज संजय सिंह ने सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. रविवार से पुलिस अभियान के तौर पर शहर के मुख्य बाजारों में जायेगी और बिना मास्क सामान बेच रहे दुकानदार व ग्राहकों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
बेगूसराय जिला में 150 लोग संक्रमित
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित जगहों में सबसे ज्यादा प्रभावित अभी पटना है.जबकि रोहतास जिला दूसरे नंबर पर है. वहीं बेगूसराय तिसरे नंबर पर है जहां 150 लोग संक्रमित पाए गए है. यहां 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है.वहीं 26 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है.
आज मिले संक्रमितों में 13 मरीज दरभंगा जिला से
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 के पार हो गयी है. सोमवार को 69 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2643 तक पहुंच गयी है. आज मिले नए 69 संक्रमितों में 13 मरीज दरभंगा जिला से हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
संक्रमित जिलों में रोहतास जिला दूसरे नंबर पर
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित जगहों में सबसे ज्यादा प्रभावित अभी पटना है.जबकि रोहतास जिला दूसरे नंबर पर है. जहां जिला के 152 लोग संक्रमित पाए गए है. यहां 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है.वहीं 62 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है.
राजधानी पटना में सबसे अधिक संक्रमित
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित जगहों में सबसे ज्यादा प्रभावित अभी पटना है जहां प्रदेश के सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए है.यहां कुल 200 लोग अी तक संक्रमित पाए गए हैं जबकि 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.वहीं 70 लोेगों को ठीक भी किया जा चुका है.
Tweet
खाजपुरा समेत आठ कंटेनमेंट जोनों को मिल सकती है राहत
पटना जिले के खाजपुरा समेत आठ कंटेनमेंट जोन के 3,251 लोगों को अब राहत मिल सकती है. क्योंकि, इन क्षेत्रों में हाल के दिनों में कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है. साथ ही कंटेनमेंट जोन के नियमों के अनुसार क्षेत्र में अंतिम कोरोना मरीज मिलने के 28 दिन की भी समय सीमा पूरी हो चुकी है और कुछ की होने वाली है. मसलन इन तमाम क्षेत्रों में जितने भी मरीज मिले हैं, उसके बाद कोई अन्य मरीज नहीं मिले हैं. जिसके कारण कुछ दिनों बाद होने वाली समीक्षा में इन कंटेनमेंट जोन को हटाया भी जा सकता है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन हटाने का निर्णय डीएम अपनी समीक्षा बैठक में लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
आज मिले 69 संक्रमितों में 9 मरीज बेगूसराय जिला से
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बेगूसराय जिले में भी कोरोना का कहर तेजी से अपनी पांव पसार रहा है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 के पार हो गयी है. सोमवार को 69 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2643 तक पहुंच गयी है. आज मिले नए 69 संक्रमितों में 9 मरीज बेगूसराय जिला से हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
आज मिले नए 69 संक्रमितों में 9 मरीज कटिहार जिला से
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 के पार हो गयी है. सोमवार को 69 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2643 तक पहुंच गयी है. आज मिले नए 69 संक्रमितों में 9 मरीज कटिहार जिला से हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
6 दिनों में एक हजार मिले कोरोना मरीज
बिहार में पिछले पांच दिनों में करीब एक हजार मामले सामने आये हैं. 20 मई से 25 मई( खबर लिखे जाने तक) के बीच बिहार में 1050 मामलें सामने आये हैं. 20 मई को राज्य में जहां 1593 मामलें थे वह 25 मई को ( खबर लिखे जाने तक) बढ़कर 2643 हो गये हैं.
बिहार में 69 और मिले कोरोना मरीज
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के पार हो गया है. सोमवार को 16 जिलों में कोरोना के 69 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2643 तक पहुंच गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.
Tweet
बिहार के क्वारेंटिन सेंटरों में प्रवासियों ने मनाया ईद
