लाइव अपडेट
बिहार में मिले 99 नये मरीज
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को साढ़े सात हजार के आंकड़े के पार पहुंच गयी. राज्य में रविवार को 99 नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7602 हो गयी है. नये संक्रमित मरीज राज्य के 13 जिलों में पाये गये हैं. इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
Tweet
सरिस्ताबाद के तीन लोग पॉजिटिव
पटना एम्स में शनिवार को दो महिला और एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिनमें पटना के सरिस्ताबाद के 28 वर्षीया महिला और 32 वर्षीय पुरुष वहीं पश्चिमी चंपारण निवासी 52 साल की एक महिला मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है जिनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.
आरा में सीआरपीएफ के पांच जवान संक्रमित
आरा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कोइलवर स्थित सीआरपीएफ कैंप के पांच जवान भी शामिल हैं, जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. इस तरह कोरोना संक्रमित लोगों में आरा सदर प्रखंड के सलेमपुर, उदवंतनगर के पकड़ियाबर, बड़हरा तथा गड़हनी के शामिल हैं. इस तरह कुल 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
कोरोना पाॅजिटिव डाॅक्टर के छह परिजन भी संक्रमित
पीएमसीएच एनेस्थेसिया विभाग के जिस जूनियर डाॅक्टर में गुरुवार को कोरोना निकला था, उसके परिजन भी संक्रमित पाये गये हैं. शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट में डाॅक्टर के छह परिजनों में कोरोना निकला है. बिहार में पहली बार हुआ है कि किसी डाॅक्टर के परिजन भी कोरोना की चपेट में आये हैं. डाॅक्टर नॉर्थ मंदिरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. पाॅजिटिव आने वालों में 55 और 34 वर्ष के पुुरुष, 28 वर्ष और 55 वर्ष की महिला, एक वर्ष और दो वर्ष की दो बच्चियां शामिल हैं. पीएमसीएच में हुई जांच के बाद डाॅक्टर और परिजनों को पटना एम्स भेजा गया था.
सहरसा में 20 नये कोरोना पॉजिटिव मिले
सहरसा जिले में शुक्रवार एवं शनिवार को 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. अब जिले में कुल 53 पॉजिटिव मरीज का इलाज किया जा रहा है. जानकारी देते जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 20 नए पॉजिटिव मामले प्राप्त हुए है. इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 152 हो गई है. जिनमे से अबतक 98 पॉजिटिव व्यक्ति उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए है एवं उन्हें होम क्वारेंटिन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मां-बेटी व भतीजा समेत चार संक्रमित