26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान सुनिए, चिराग ने निशाने पर लिया..

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने फिर एकबार विवादित बयान दिए हैं. मंदिर पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ने राजद विधायक फतेह बहादुर के बयानों का बचाव किया है. वहीं शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने नसीहत दी है.

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर एकबार फिर से धार्मिक मामले को लेकर दिए अपने बयान से विवादों में घिर गए हैं. शिक्षा मंत्री ने मंदिर को लेकर इसबार विवादित बयान दिए हैं. कभी रामचरितमानस पर सवाल खड़े करके विवादों में घिरे रहे शिक्षा मंत्री ने मंदिर की आवश्यकता पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्हाेंने इसे शोषण का स्थान तक कह दिया. शिक्षा मंत्री ने राजद विधायक फतेह बहादुर के दिए विवादित बयानों और उनके द्वारा लगाए गए विवादित पोस्टरों का बचाव भी किया. वहीं चिराग पासवान ने शिक्षा मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर सनातन धर्म की कई चीजों पर अक्सर सवाल खड़े करते दिखे हैं और ऐसे मुद्दों पर बयानबाजी के बाद वो विवादों में भी घिर चुके हैं. कभी रामचरितमानस पर सवाल खड़े करने वाले प्रो चंद्रशेखर ने अब राम और मंदिर पर बयान दिए हैं. रविवार को रोहतास के पड़ाव मैदान स्थित राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में आयोजित देश की पहली शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती सह फातिमा शेख सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रोफेसर चंद्रशेखर उपस्थित हुए. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कई बातें ऐसी कहीं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

फतेह बहादुर के बयान का किया बचाव

रोहतास के कार्यक्रम में संबोधन के दौरान प्रो चंद्रशेखर ने राबड़ी आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर से छिड़े विवाद की ओर इशारा करके कहा कि पोस्टर में क्या कहा, मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का होता है और स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता दिखाता है. राजद विधायक फतेह बहादुर के बयान और पोस्टर के पक्ष में शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी बात नहीं बल्कि देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले की बात कही. लेकिन षड़यंत्रकारियों ने गले और जीभ की कीमत लगा दी. मैं उन षड़यंत्रकारियों को कहना चाहता हूं कि खबरदार, अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं देगा.अब जवाब देगा.

Also Read: RJD विधायक का विवादित बयान, कहा- ‘अयोध्या में अपने ही लोगों से ब्लास्ट करवा सकती है बीजेपी’
हम राम को कहां ढूंढने जाएं.. बोले शिक्षा मंत्री

वहीं मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये तो साफ है कि अगर आपको चोट लगेगी तो इलाज कराने आप मंदिर जाओगे या अस्पताल जाओगे. अगर आपको कलक्टर, एसपी, एमपी, विधायक बनना होगा तो आप मंदिर जाओगे या स्कूल जाओगे. राजद विधायक फतेहबहादुर सिंह के पक्ष में उतरकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने क्या गलत कहा है. उन्होंने वही बातें कही जो माता सावित्री बाई फुले ने कही. शिक्षा की अनिवार्यता है या नहीं और फिर कहां जाएंगे लोग. लुटने के लिए लोग बैठे हैं तो लुटाने कहां जाएंगे.क्षद्म राष्ट्रवाद और क्षद्म हिंदुवाद से सतर्क रहना चाहिए. मंत्री ने कहा कि जब हमारे और आपमें हर जगह राम जी हैं तो उन्हें ढूंढने कहां जाओगे. हर जगह जब ईश्वर प्रभु परमात्मा हैं तो हम ढूंढने कहां जाएं. जो स्थलें निर्धारित की गयी हैं वो शोषण का स्थल बनाया गया है. चंद समाज के षड़यंत्रकारियों की जेब भरने की जगह है.


चिराग पासवान ने बोला हमला..

वहीं लोजपा नेता चिराग पासवान ने शिक्षा मंत्री पर हमला किया और कहा कि अपने विभाग का ध्यान रखने के अलावे उनकी चिंता सनातन धर्म को गाली देने पर अधिक क्यों रहता है. ये समझ से परे है. ताज्जुब इस बात का है कि उनकी पार्टी का नेतृत्व और उनके गठबंधन के साथी इसे क्यों बर्दाश्त करते हैं. आप लोगों के भावना को आहत कर रहे हैं और भड़का रहे हैं. इन्हें पद से बर्खास्त कर देना चाहिए. इनके दल ने सनातन पर हो रहे बयानबाजी को बर्दाश्त किया है. अगर ये गठबंधन पिछले चुनावों में हारा है तो इन बयानों से ही हारा है.


शिक्षा मंत्री ने और क्या कहा..

रविवार को रोहतास में एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कुछ और बातें कहीं. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि ”शहीद जगदेव भगत का बेटा अपना आहुति नहीं देगा.अब आहुति लेना जानता है. इसलिए खबरदार षडयंत्रकारियों. बहुजन के 90% पसीना से इतना इतना समुद्र खड़ा होगा कि सात समुंदर पर दूर नजर आओगे. कुनबे में बैठे हुए लोग विभोर संघर्ष करो. हम शिक्षित हुए पर मगर संगठित नहीं हो पाए हैं.”

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel