लाइव अपडेट
बाढ़ से 251 प्रखंडों में खरीफ की 8.48 लाख हेक्टेयर फसल को भारी नुकसान
बिहार के 19 जिलों में बाढ़ से खरीफ की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ से 251 प्रखंड में आठ लाख 48 हजार 122.61 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है. कृषि विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार बाढ़ और अतिवृष्टि से सबसे अधिक नुकसान मुजफ्फरपुर में हुआ है. इस जिले के 16 प्रखंड में एक लाख आठ हजार 532 हेक्टेयर रकबा में खड़ी फसल को क्षति पहुंची है. विभाग प्रभावित किसानों को मदद मुहैया कराने के लिये प्रयास कर रहा है. कृषि विभाग ने सभी जिलों में बाढ़ और अतिवृष्टि से खरीफ की फसल को होने वाले नुकसान का आंकलन कराया था. सभी जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने 10 अगस्त 20 को खरीफ 2020 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित प्रखंड का प्रतिवेदन तैयार किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार सारण के 20 प्रखंड में 50407 हेक्टेयर, सिवान में 51662.4, गोपालगंज 45273, मुजफ्फरपुर में 108532 पूर्वी चंपारण 80966, पश्चिमी चंपारण 49721.8, सीतामढ़ी 85296,वैशाली में 1045423, दरभंगा में 8356424 मधुबनी में 65000 सहरसा में 47500, सुपौल 10755, अररिया में 3194, कटिहार में 27934.84, मधेपुरा 19455, तथा समस्तीपुर में खरीफ का 32446.1 हेक्टेयर रकबा में फसल प्रभावित है. वहीं पूर्णिया के छह ब्लाक में 33000 हेक्टेयर, शिवहर के पांच ब्लाक में 19355, में खगड़िया में सात प्रखंड में 23606 हेक्टेयर रकबा प्रभावित है.
दो से तीन घंटे में पूर्वी चंपारण और लखीसराय में होगी बारिश, वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने तत्कालिक चेतावनी जारी है कि अगले दो से तीन घंटे के अंदर पूर्वी चंपारण और लखीसराय में बारिश होने की संभावना है. साथ ही मेघ-गर्जन, वज्रपात और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
फल्गु नदी में बना डायवर्सन टूटने से आवागमन ठप
गया की फल्गु नदी में शुक्रवार को अचानक बाढ़ आने से घोसी स्थित सरमा गांव के समीप फल्गु नदी में बने डायवर्सन टूट जाने से घोसी-ईसलामपुर के बीच आवागमन ठप हो गया है. मालूम हो कि सरमा गांव स्थित फल्गु नदी पर नये पुल निर्माण के लिए पूर्व से बने पुल को तोड़ कर घोसी से ईसलामपुर वाहनों से आने-जाने के लिए डायवर्सन बनाया गया था. डायवर्सन बने रहने से घोसी से ईसलामपुर आने-जानेवाले लोगो को काफी सुविधा होती थी. करीब एक माह पूर्व फल्गु नदी में अचानक पानी आने से सरमा गांव के समीप फल्गु नदी में बना डायवर्सन टूट गया था. लेकिन, उस डायवर्सन की मरम्मत कर आवागमन चालू कराया गया था. शुक्रवार को फल्गु नदी में अचानक बाढ़ आने से घोसी स्थित सरमा गांव के समीप फल्गु नदी मे मरम्मत किया गया डायवर्सन टूट जाने से घोसी से ईसलामपुर आने-जानेवाले वाहनों का आवागमन ठप हो गया है.
बाढ़ के कारण विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर थलवारा और हायाघाट के बीच रेलपुर पर पानी का दबाव को देखते हुए आज भी इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. समस्तीपुर मंडल में बाढ़ के कारण विभिन्न ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है
