23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू के MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन, शोक में डूबा बिहार का राजनीतिक गलियारा

कोरोना से जदयू विधान पार्षद मो तनवीर अख्तर का शनिवार की सुबह इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. कोविड के लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 22 जुलाई, 2016 को पहली बार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए तनवीर अख्तर का कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. विधान पार्षद बनाये जाने के कुछ दिन बाद वह जदयू में शामिल हुए थे. मो तनवीर अख्तर जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे थे. वह अभी विधान परिषद की नगर विकास समिति के अध्यक्ष भी थे.

कोरोना से जदयू विधान पार्षद मो तनवीर अख्तर का शनिवार की सुबह इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. कोविड के लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 22 जुलाई, 2016 को पहली बार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए तनवीर अख्तर का कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. विधान पार्षद बनाये जाने के कुछ दिन बाद वह जदयू में शामिल हुए थे. मो तनवीर अख्तर जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे थे. वह अभी विधान परिषद की नगर विकास समिति के अध्यक्ष भी थे.

तनवीर अख्तर के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत कई लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया गया है. राज्य सरकार ने मो तनवीर अख्तर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किये जाने की घोषणा की. दोपहर बाद उन्हें फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया. तनवीर अख्तर के पूर्व भाजपा एमएलसी हरिनारायण चौधरी और जदयू विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी का इस साल कोरोना से निधन हो चुका है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि मो तनवीर अख्तर एक कुशल राजनेेता थे. वह मिलनसार व्यक्ति थे और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर और सम्मान प्राप्त किया.

Also Read: Bihar Train News: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, ट्रैक्टर से टकरायी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, बाल-बाल बचे यात्री

तनवीर अख्तर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार के प्रभारी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में आला मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel