25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 26 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

सिंगापुर जाने से पहले लालू ने तेज प्रताप यादव को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

 राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए बीते शुक्रवार शाम सिंगापुर रवाना हो गये. विदेश की उड़ान भरने से पूर्व लालू यादव दूसरों को हिम्मत बंधाते दिखे. राजद प्रमुख के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी सिंगापुर गये हैं. सिंगापुर जाने से पहले लालू यादव ने राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत राजद के विभिन्न वरीय नेताओं के लिए बड़ी जवाबदेही सौंपी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बक्सर के कृषि पदाधिकारी के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

बिहार के बक्सर में निगरानी विभाग ने एक बार फिर से एक भ्रष्ट पदाधिकारी पर शिकंजा कसा है. विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. निगरानी द्वारा यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है. बक्सर के साथ ही निगरानी की छापेमारी बक्सर में भी चल रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सहरसा में भी बदमाशों ने बेगूसराय की तरह घूम-घूमकर की फायरिंग

बिहार के सहरसा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. बेगूसराय की तरह सहरसा में भी बदमाशों ने बेखौफ होकर फायरिंग किया और इलाके में दहशत फैलाया. जिले के सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार रात बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गुरुवार को भी बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करके भागे थे. लगातार दो दिनों से ऐसी घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने लोगों के अंदर भय पैदा कर दिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में हो सकता है नगर निकाय चुनाव

बिहार में स्थगित नगर निकाय चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. यह संभावना है कि दिसंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में दो चरणों में चुनाव करा लिया जायेगा. दिसंबर में संभावित नगरपालिका चुनाव में उन 24 नगरपालिकाओं के सभी वार्डों का चुनाव भी होने की संभावना है, जिनकी तैयारी पूरी नहीं हुई थी. अब उन 24 नगरपालिकाओं के वार्डों सहित मेयर और उप मुख्य पार्षद के पदों का आरक्षण का काम पूरा हो गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर स्थिति हुई साफ

जदयू के प्रदेश उमेश सिंह कुशवाहा बने रहेंगे. बता दें कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज 26 नवंबर को आखिरी तारीख थी. लेकिन जदयू में इस पद के लिए नामांकन का समय सीमा समाप्त होने तक एकमात्र उमेश कुशवाहा ने ही नामांकन किया है. ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. अब पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मतदान नहीं होगा. पूर्व से तय कार्यक्रम के मुताबिक कल 27 नवंबर जदयू प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होना था. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

घर में जा घुसी शराब से लदी अनियंत्रित कार

बिहार के बेतिया-गोरखपुर NH 727 पर एक कार अनियंत्रित हो कर तेज रफ्तार में सीधे एक घर में जा घुसी. बड़ी बात यह थी कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में शराब की बोतलें रखी हुई थी. जिसे लूटने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, थोड़ी देर में ही घटनास्थल से कई बोतलें गायब हो गई. घटना जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल स्थित मलंग बाबा मोड के समीप की बताई जा रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

जेपी गंगा पथ पर हटाये गये स्टॉल और फूड कार्ट वाहन

पटना शहर में अतिक्रमण करनेवाले के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. अभियान के आठवें दिन जेपी गंगा पथ पर प्रशासन की कार्रवाई हुई. जेपी गंगा पथ पर स्टॉल व फूड कार्ट लगानेवाले का ठेला जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया गया. अतिक्रमण हटाने का काम पाटलिपुत्र अंचल में सुबह आठ बजे से दोपहर तक चला.  (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सोनपुर मेले में कवियित्री अनामिका जैन को कविता पाठ करने से रोका

सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग पंडाल के कला मंच पर शुक्रवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था. पर्यटन विभाग के मंच पर काव्यपाठ शुरू होता उससे पहले विवाद हो गया. आयोजकों ने चर्चित कवयित्री डॉ अनामिका अंबर जैन को काव्यपाठ करने से रोक दिया. जिससे सम्मेलन में शामिल होने आए अन्य कवियों ने दिनकर, रेणु की धरती पर देश के कवियों-साहित्यकारों का अपमान बताकर कार्यक्रम का ही बहिष्कार कर दिया. जिला प्रशासन ने आमंत्रित कवियों को उनका निर्धारित भुगतान कर वापस भेज दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने केंद्र सरकार को घेरा

जदयू और भाजपा के राह अलग होने के बाद बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पहली बार केंद्र सरकार की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गये. केंद्रीय बजट के पूर्व विचार-विमर्श के बहाने बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार को घेरा और अटल बिहार वाजपेयी की सरकार से वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार की तुलना कर दी. विशेष राज्य के दर्जा की मांग का जिक्र करते हुए उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज देने का आग्रह किया व अपने सुझाव भी रखे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में ईंंट-गिट्टी और सीमेंट 20 प्रतिशत तक हुए महंगे

भवन निर्माण सामग्रियों के भाव में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. इसका असर मकानों सहित अन्य कंस्ट्रक्शन में पड़ रहा है. लागत बढ़ती जा रही है. पिछले दो माह में ईंट, गिट्टी, सीमेंट के भाव में 15 से 20 प्रतिशत तक की तेजी आयी है. दो माह पहले ईंट जहां 16-18 हजार रुपये (1500 पीस) में मिल रही थी, इस वक्त इसका भाव 18-20 हजार रुपये के बीच चल रहा. इसी तरह गिट्टी की कीमत 9000- 9500 रुपये (110 फुट) से बढ़ कर में 11 से 12 हजार रुपये हो गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel