21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

1. दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश पहुंचे पटना

Bharat Jodo Yatra की तैयारियों को लेकर दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश रविवार को पटना पहुंच गए हैं.

2. नितिन गडकरी कल पंडुका पुल का करेंगे शिलान्यास

सोन नदी पर बनने वाले पंडुका पुल का शिलान्यास 14 नवंबर को केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी करेंगे. इस पुल के निर्माण के बाद दो किमी का फासला तय कर बिहार से झारखंड पहुंचा जा सकेगा.

3. CM नीतीश ने राष्ट्रपति के खिलाफ दिये बयान को बताया शर्मनाक

राष्ट्रपति पर तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री द्वारा दिए गए बयान को सीएम नीतीश कुमार ने शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा राष्ट्रपति पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. ये गलत बात है.

4. BJP ने RJD पर साधा निशाना

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद के सभी नेता स्वार्थ वश मुख्यमंत्री को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने में लगे हुए हैं

5. छात्र संघ चुनाव में हुई ओवासी की इंट्री

गोपालगंज उपचुनाव के बाद ओवासी की पार्टी पटना विवि छात्र संघ चुनाव में भी अपना दम दिखाने के लिए उतर रही है. पार्टी ने अपना एक कैंडिडेट चुनाव में उतारा है.

6. बक्सर में स्थापित होगी भगवान राम की सबसे बड़ी प्रतिमा

बक्सर में 2024 तक भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके लिए 15 नवंबर को भूमि पूजन होगा

7. बिहार में ईंट-भट्ठे लगाने पर से हटी रोक

बिहार में नए ईंट भट्ठे लगाने पर से रोक हटा दी गई है. साथ ही इस के लिए नये मानक निर्धारित किये गये हैं.

8. देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 14 बिहार के

देश के सर्वाधिक प्रदूषित 16 शहरों में 14 बिहार के रहे. तीन शहरों मोतिहारी, सिवान और दरभंगा में प्रदूषण स्तर 400 एकयूआइ के खतरनाक स्तर को पार कर गया

9. पटना में नहीं थम रहा डेंगू

पटना जिले में में 24 घंटे के अंदर 128 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही डेंगू का आंकड़ा 6324 के पार पहुंच गया है.

10. चार धाम के लिए रेलवे चलायेगा सर्किट स्पेशल ट्र्रेन

रेलवे चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए शल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. दो साल पहले भी आईआरसीटीसी की तरफ से इस ट्रेन का परिचालन किया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel