22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Panchayat Chunav: मतदान से पहले माफियाओं पर होगा एक्शन! पुलिस मुख्यालय ने CID-खुफिया विभाग को किया अलर्ट

Bihar Panchayat Chunav 2021: पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो बिहार में पंचायत चुनाव में धन बल से वोट का हेरा फेरी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मुख्यालय ने सीआईडी और खुफिया विभाग को अलर्ट करते हुए कहा है कि माफियाओं की जानकारी फ्लाइंग स्कॉवड टीम को दें,

बिहार पंचायत चुनाव में आज दूसरे चरण में मतदान होने वाले प्रखंडों में प्रचार प्रसार थम जाएगा. इसी बीच बाहुबलियों और शराब माफियाओं पर नजर रखने के लिए आयोग की ओर से पंचायत चुनाव में खुफिया और सीआईडी की टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है. ये टीम इनपुट जुटाकर फ्लाइंग स्कॉवड टीम को जानकारी देगी.

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो बिहार में पंचायत चुनाव में धन बल से वोट का हेरा फेरी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. मुख्यालय ने सीआईडी और खुफिया विभाग को अलर्ट करते हुए कहा है कि माफियाओं की जानकारी फ्लाइंग स्कॉवड टीम को दें, जिसके बाद टीम की ओर से कार्रवाई की जाएगी.

प्रखंड स्तर बनाई गई है टीम– बता दें कि बिहार में बाहुबलियों पर चुनाव के दौरान नकेल कसने के लिए प्रखंड स्तर पर फ्लाइंग स्कॉवड टीम की तैनाती की गई है. हर प्रखंड में फ्लाइंग स्कावयड की टीम बनायी गयी है. प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ चार जवान को शामिल किया गया है.

Also Read: Bihar News: गोपालगंज में मुखिया प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे 7 लोगों को बोलेरो ने कुचला, तीन की मौत

इधर, मुजफ्फरपुर में एसटीएफ की टीम ने जिले में सक्रिय अपराधियों की सूची खंगाल रही है. नगर डीएसपी कार्यलय पहुंचे बिहार एसटीएफ की टीम ने बीते एक साल में जेल गये और जमानत पर बाहर निकले बदमाशों की सूची ली. इस दौरान नगर डीएसपी के क्राइम डायरी से बदमाशों का फोटोग्राफ भी लिया. अपराधियों के बारे मे जानकारी जुटाने के बाद एसटीएफ की टीम वापस लौट गयी.

गौरतलब है कि बिहार में 11 चरणों में इस बार पंचायत का चुनाव कराया जा रहा है. राज्य में एक चरण का चुनाव संपूर्ण हो चुका है, जबकि उसका परिणाम भी जारी किया जाएगा.

Also Read: Bihar Panchayat Chunaw:151 पंचायतों में आज बन जाएगी गांव की सरकार,10 जिलों में सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel