22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में 11 चरणों में होगा ‘मुखिया-सरपंच’ का इलेक्शन, पंचायत चुनाव पर नीतीश कैबिनेट की मुहर, देखें शेड्यूल

Bihar Panchayat Chunav 2021 Date: प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में पंचायत इलेक्शन के पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को कराया जायेगा. दूसरे चरण का 29 सितंबर, तीसरे चरण का आठ अक्तूबर, चौथे चरण का 20 अक्तूबर को कराया जाएगा.

बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की रफ्तार थमते ही पंचायत चुनाव को हरी झंडी दे दी है. राज्य कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराने का फैसला लिया गया. इसके लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जायेगी. ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच समेत छह पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे.

जानकारी के अनुसार बिहार में पंचायत इलेक्शन के पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को कराया जायेगा. दूसरे चरण का 29 सितंबर, तीसरे चरण का आठ अक्तूबर, चौथे चरण का 20 अक्तूबर, पांचवें चरण का 24 अक्तूबर, छठे चरण का तीन नंवबर , सातवें चरण का 15 नवंबर, आठवें चरण का 24 नवंबर, नौवें चरण का 29 नवंबर, दसवें चरण का आठ दिसंबर और अंतिम व 11 चरण का मतदान 12 दिसंबर को कराया जायेगा. कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के चार लाख राज्यकर्मियों को केंद्र सरकार के अनुरूप 28 प्रतिशत महंगाइ भत्ता (DA) दिये जाने की भी मंजूरी दी गयी है. इसके तहत राज्य सरकार के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं पेंशनभोगियों को एक जुलाई के प्रभाव से 17 प्रतिशत से 11 प्रतिशत बढ़ा कर कुल 28 प्रतिशत महंगाइ भत्ते की किस्त दी जायेगी.

Also Read: मॉनसून की सक्रियता ने बढ़ाई उत्तर बिहार के लाखों लोगों की टेंशन, बूढ़ी गंडक-बागमती समेत ये नदियां भी उफनाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा 15 अगस्त को गांधी मैदान में अपने संबोधन में किया था. मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए कैबिनेट ने प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक और हाइ स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इनकी बहाली प्रतियाेगिता परीक्षा के आधार पर की जायेगी.

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel