लाइव अपडेट
पहले चरण में 4646 पदों में से 858 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 4646 पदों में से 858 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया. इस चरण में राज्य के कुल 10 जिलों के 12 प्रखंड अंतर्गत कुल 2119 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था. इस चरण में 72 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया. वहीं कुल 15078 अभ्यर्थी मैदान में थे जिनमें 7191 पुरुष अभ्यर्थी तथा 7887 महिला अभ्यर्थी थीं
कल थमेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार
पंचायत चुनाव के लिए राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में 29 सितंबर को कटिहार जिले के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज एवं डंडखोरा प्रखंड में मतदान कराया जायेगा. इन चारों प्रखंड में प्रचार का शोर सोमवार की शाम को थम जायेगा. चारों प्रखंड में इन दिनों प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की ओर से मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाये गये हैं.
वार्ड सदस्य पद के लिए मारामारी
पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया है. इस दौरान अहम बात यह देखने को मिली कि मुखिया, सरपंच एवं बीडीसी के जहां नामांकन औसत संख्या में हो रहा है, वहीं वार्ड पद के लिए नामांकन को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा.
मुंगेर का चुनाव परिणाम
मानिकपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए प्रत्याशी किरण चौधरी, ग्राम पंचायत खैरा में मुखिया पद के लिए ललिता भारती ने जीत दर्ज की है.
चुनाव परिणाम
रोहतास जिला
प्रथम राउंड के नतीजे इस प्रकार रहे-
प्रखंड संझौली
पंचायत -चांदी इंग्लिश
पद-मुखिया
श्री मिथिलेश कुमार सिंह-1475 मत(विजयी प्रत्याशी)
श्री जनार्दन सिंह-1324 मत
श्री हरेराम सिंह-1282 मत
कुल प्रत्याशी-7
प्रखंड -दावथ
पंचायत-सहिनाव
पद-मुखिया
चांदनी कुमारी-2043 मत(विजेता)
फूलवंती देवी-814 मत
पंचायत-सेमरी
अमृता कुमारी-1717 मत(विजेता)
गीता देवी-1114 मत
पंचायत-जमसोना
प्रियंका कुमारी-1437 मत
मालती देवी-923 मत
रिजल्ट आने के बाद समर्थकों ने पटाखे फोड़े
पंचायत चुनाव के पहले मतगणना के दौरान जैसे-जैसे अलग-अलग पंचायतों का रिजल्ट आता रहा, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के समर्थकों का जोश परवान चढ़ता गया. इसका आलम यह देखने को मिला जब जमुई में गणना होती रही और पटाखे सिकंदरा में फूटते रहे. विजयी प्रत्यशियों के समर्थकों ने खूब जश्न मनाया बताते. बताते चलें कि पहले चरण में बीते 24 सितंबर को सिकन्दरा में वोट डाले गए थे, जिसकी गणना रविवार को की गई. इस दौरान प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और मिठाइयां भी बांटी.
पंचायत जनप्रतिनिधियों के विजयी उम्मीदवारों को एमएलसी ने दी बधाई
रोहतास कैमूर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र के निवर्तमान एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने रोहतास एवं कैमूर के जिले के प्रथम चरण के मतगणना में विजयी उम्मीदवारों को बधाई दिया है. एमएलसी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि पंचायत के जीते हुए सभी जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में पंचायत विकास के गति में अंतिम शिखर तक पहुंचेगा.उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का होना बहुत जरूरी होता है. छोटे कार्य से लेकर बड़े स्तर कार्य करने की क्षमता पंचायत प्रतिनिधियों के हाथों में होता है
तेज तूफान ने रोकी मतगणना की रफ्तार
मतगणना के दौरान दोपहर में अचानक तेज तूफान के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. लगभग एक घंटे तक बारिश से मतगणना स्थल पानी से भर गया . जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये टेंट व पंडाल तूफान में उड़ गये.अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रत्याशी व समर्थकों के साथ-साथ डयूटी में लगाये कर्मचारी इधर-उधर छिपने के लिए फरार हो गये. बारिश व तूफान से पूरी व्यवस्था ही चरमा गयी. यही स्थिति मतगणना केंद्र के बाहर भी रही. जब बारिश थमी तब एक बार फिर लोगों का जमावड़ा मतगणना केंद्र पर हो गया.
मधु देवी 8002 वोट से विजयी घोषित
कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के बाद रविवार को मोहनिया के बाजार समिति में मतगणना हुई. मतगणना के दौरान कुदरा जिला पार्षद भाग एक का परिणाम आया. इसमें कुदरा जिला पार्षद भाग एक से प्रत्याशी मधु देवी 8002 वोट से विजयी घोषित की गयी. उन्हें अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने जीता का प्रमाण पत्र दिया.
गोपालगंज में 10 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हथुआ थाना क्षेत्र में अबतक 10 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गयी है. इसमें पूर्व में सात लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गयी थी. जिसके बाद तीन और लोगों पर कार्रवाई की गयी है.
मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह फिर से चुनाव जीत गए
पंचायत चुनाव के लिए जारी मतगणना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. औरंगाबाद से मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह फिर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 221 मतों से पराजित किया.
मुखिया-सरपंच कैंडिडेट पर मुकदमा दर्ज
पंचायत चुनाव 2021 को लेकर लागू किए गए आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के भुतहाखार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शांति देवी व गोरायपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी सोना देवी पर प्रभारी अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार ने नगरनौसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
Bihar News: गोपालगंज में मुखिया प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे 7 लोगों को बोलेरो ने कुचला, तीन की मौत
पंचायती राज मंत्री की भाभी चुनाव हारी
पंचायत चुनाव के पहले चरण का काउंटिंग लगातार जारी है. वहीं मुंगेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की रिश्तेदार तारापुर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत से चुनाव हार गई हैं. वे मुखिया पद के लिए चुनावी मैदान में उतरी थीं.
हारने पर बिगड़ी प्रत्याशी की सेहत
जमुई में काउंटिंग सेंटर से एक खबर सामने आ रही है जहां हार होने पर पंचायत समिति प्रत्याशी उषा देवी की सेहत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
कैमूर जिले में मतगणना
कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में हुए पहले चरण के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू है. मोहनिया के बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है. प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर लगी हुइ है. तीन से चार चरणों में जांच के बाद ही अंदर प्रवेश कराया गया.

जहानाबाद में मतगणना
जहानाबाद में बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के वोटों की काउंटिंग जारी है. काको प्रखंड में आदित्य मिस्त्री को जीत मिली है.
मतदान केंद्र के बाहर फूल-माला की बिक्री
गया कॉलेज स्थित मानविकी भवन में वोटों की गिनती चल रही है. बाहर समर्थकों का हुजूम है. वहीं जीत के बाद जश्न की तैयारी में भी कई उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ जुटे हैं. मतदान केंद्र के बाहर फूल-माला बेचने वाले भी कमाई के इंतजार में हैं.

गया कॉलेज के बाहर समर्थकों का जुटान
गया कॉलेज के मानविकी भवन और वाणिज्य भवन में वोटों की गिनती चल रही है. मतगणना केंद्र के बाहर उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ जुटे हुए हैं. परिणाम के इंंतजार में बैठे समर्थकों में उत्साह है.

चौथे चरण के लिए नामांकन जारी
पंचायत आम चुनाव को लेकर राज्य में चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से आरंभ हो गयी. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान कराया जायेगा. इस चरण के प्रत्याशियों को एक अक्तूबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है,
कैमूर में कड़े पहरे के बीच काउंटिंग जारी
मोहनिया(शहर) स्थानीय शहर के बाजार समिति में सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं मजिस्टेट की तैनाती किया गया है जबकि मतगणना में शामिल होने वाले आने वाले लोगो का मैटल डिटेक्टर से जाँच कर ही अंदर प्रवेश कराया गया. मोबाईल लेकर जाने पर मनाही रही.

मुंगेर में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी
मुंगेर के सदर एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ है और मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू है. 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं.
कैमूर का ताजा परिणाम
मोहनिया(शहर) स्थानीय शहर के बाजार समिति में कुदरा प्रखंड के 14 पंचायत के लिए शांति पुर्वक मतगणना जारी है. जिला परिषद एक भाग से खरहना पंचायत में मधु देवी करीब एक हजार वोट से आगे चल रही हैं.
औरंगाबाद की ताजा रिपोर्ट
- पडरावां से गुलशन कुमार 253 वोट से अनिल पासवान से हारे.
- पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 से सरिता देवी ने जीत दर्ज की.
-पंचायत समिति में बादशाह यादव जीते. लगभग 1390 मत मिलने की जानकारी
- खैरा बिंद से सुजीत सिंह 221 मत से जीते, संतोष सिंह दूसरे स्थान पर रहे.
- सदर प्रखंड के खैरा बिंद पंचायत से पंचायत समिति पद से ओमप्रकाश उर्फ बादशाह यादव लगभग 600 वोट से जीते. कुल 1540 मत मिले.
कैमूर का ताजा परिणाम
मोहनिया(शहर) स्थानीय शहर के बाजार समिति में कुदरा प्रखंड के 14 पंचायत के लिए शांति पुर्वक मतगणना शुरू हुआ हैं जिसके लिए 6 हॉल अलग अलग 6 पद के लिए बनाये गए. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुआ. खरहना पंचायत की काउंटिंग सबसे पहले की शुरू हुई. जानकारी के अनुसार, अशोक चौरसिया ने जीत दर्ज की है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि बांकी है.
मुंगेर में मतगणना जारी
मुंगेर में मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले के प्रथम चरण के तारापुर प्रखंड के 10 पंचायत के मतगणना डायट सेंटर मुंगेर में सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो गया है.
औरंगाबाद में निवर्तमान मुखिया की जीत
औरंगाबाद के खैराबिंद पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने जीत हासिल कर ली है.
गया कॉलेज के आगे समर्थकों की भीड़
गया कॉलेज स्थित वाणिज्य भवन में खिजरसराय प्रखंड के चुनाव की मतगणना जारी है. गया कॉलेज के आगे उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ उमड़ गयी. सुरक्षाकर्मी कड़ी सुरक्षा के साथ मतगणना करवा रहे हैं.

गया कॉलेज के मानविकी भवन में काउंटिंग
गया कॉलेज स्थित मानविकी भवन में बेलागंज प्रखंड के चुनाव की मतगणना जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है.

अरवल में प्रथम चरण की मतगणना जारी
अरवल में प्रथम चरण की मतगणना जारी है. कड़ी जांच के बाद मतगणना हॉल में प्रवेश शुरू कराया गया.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं
सासाराम: संझौली प्रखंड के चांदी पंचायत का अपडेट
सासाराम स्थित बजार समिति में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के प्रथम राउंड में संझौली प्रखंड के चांदी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मिथिलेश कुमार सिंह आगे चल रहे हैं.
सासाराम से ताजा अपडेट
सासाराम स्थित बजार समिति में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के प्रथम राउंड में दावथ प्रखंड के जमसोना पंचायत से मुखिया प्रत्याशी प्रियंका कुमारी आगे चल रही हैं.
औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी
औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी है. पडरावा पंचायत से अनिल पासवान और पूर्व मुखिया गुलशन कुमार में टक्कर हुई जिसमें अनिल पासवान ने बाजी मारी.

गया में मतगणना जारी
गया में मतगणना जारी है. गया कॉलेज में 17-17 टेबलों पर दो प्रखंडों की मतगणना शुरू की गई है. एक टेबल पर चार कर्मी, एक मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना ऑर्ब्जर को बैठाया गया है.

औरंगाबाद में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 की रिपोर्ट
औरंगाबाद में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 के पहले राउंड में नसरीन निशा 352 वोट से आगे चल रही हैं.
औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की हार
औरंगाबाद के पडरावा पंचायत से अनिल पासवान ने अपने प्रतिद्वंदी व पूर्व मुखिया गुलशन कुमार को 259 वोटों से पराजित किया.

कैमूर में वोटों की गिनती शुरू
कैमूर में वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. कुदरा के खरहना पंचायत की मतगणना शुरू हो गयी है. पहले वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के वोटों की गिनती की जा रही है.

औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग
औरंगाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू की गई है.

जहानाबाद में काउंंटिंग शुरू
जहानाबाद के ( S. S कॉलेज ) स्वामी सहजानंद कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हई मतगणना. काको प्रखण्ड के 14 पंचायतों की मतों की गिनती हुई शुरू.

जहानाबाद में मतगणना
जहानाबाद में काको प्रखंड के 14 पंचायतों की मतगणना आज होनी है. वोटों की गिनती एसएस कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में जारी है.
औरंगाबाद में मतगणना जारी
औरंगाबाद में पहले चरण के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. पडरावा पंचायत के मतों की गिनती में अनिल पासवान आगे हैं जबकि पूर्व मुखिया गुलशन कुमार पीछे चल रहे हैं.

अरवल में 913 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
अरवल में सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के माली पंचायत का मतगणना प्रारंभ हुआ. फतेहपुर संडा कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है. आठ पंचायतों के 913 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा
जमुई में मतगणना जारी
जमुई में मतगणना जारी है. सिकंदरा प्रखंड के 13 पंचायतों में पहले चरण के दौरान वोट डाले गये थे. आज सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा.

12 प्रखंडों के लिए मतगणना जारी
बिहार में पहले चरण के पड़े वोटों से आज 12 प्रखंडों के मुखिया, पंचायत समित सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच व जिला पार्षदों के भाग्य का आज फैसला हो जाएगा. रविवार और सोमवार को संबंधित जिला मुख्यालयों में मतगणना हो रही है.
चौथे चरण के लिए नामांकन शुरू
बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में प्रत्याशी एक अक्तूबर तक नामांकनकर सकेंगे. जबकि नामांकन पत्रों की जांच चार अक्तूबर को की जायेगी. प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए छह अक्तूबर तक मौका मिलेगा.
सासाराम: कृषि बाजार समिति परिसर में बने मतगणना केंद्र की रिपोर्ट
सासाराम के कृषि बाजार समिति परिसर में बने मतगणना केंद्र में आज दावथ प्रखंड के पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना होगी. सुबह 8:00 बजे से प्रत्याशी और समर्थक केंद्र में प्रवेश करने के लिए लाइन लगा चुके हैं. पुलिसकर्मी उनकी जांच कर रहे हैं. कुछ ही देर में मतगणना शुरू होगी.
