24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Violence: नालंदा में 15 तो रोहतास में 3 FIR,173 गिरफ्तार, ADG का दावा- कल तक सामान्य हो जायेंगे हालात

स्थिति पूरी तरह नियंत्रित और शांतिपूर्ण है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगावार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिंसाग्रस्त जिलों में स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है. मंगलवार से उम्मीद की जा रही है कि हालात सामन्य होंगे और प्रतिबंधों को हटा लिया जायेगा.

पटना. रामनवमी के बाद भड़की हिंसा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने दावा किया है कि रोहतास और बिहारशरीफ जिलों में हालत तेजी से सामान्य होते जा रहे हैं. दोनों जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रित और शांतिपूर्ण है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगावार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिंसाग्रस्त जिलों में स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है. मंगलवार से उम्मीद की जा रही है कि हालात सामन्य होंगे और प्रतिबंधों को हटा लिया जायेगा. गंगवार ने कहा कि पुलिस हिंसा के मामले में गंभीरता से अनुसंधान कर रही है. फौरेंसिक टीम ने मौके का जायजा लिया है. नालंदा में अब तक कुल 15 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहां करीब 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार रोहतास में भी अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. वहां 43 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई और लोगों की पहचान की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द हो जायेगी.

गिरफ्तार आरोपियों में बड़ी संख्या में नाबालिग

सासाराम में दो एसएसबी और एक रैफ की कंपनी कैंप कर रही है. हिंसक घटना के बाद पलायन मामले पर एडीजी ने कहा कि सबका बयान हम ले रहे हैं. पलायन की जांच की जा रही है. कोई बात सामने नहीं आई है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार अप्रैल तक दोनों जगह इंटरनेट बंद की गई है. रोहतास में चार बजे तक और नालंदा में नौ बजे तक बंद की गई है. इससे पूर्व हिंसाग्रस्त नालंदा जिले के डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बड़ी संख्या में नाबालिग हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार से स्थिति सामान्य होने की संभावना जताई है.

इलाके में लागू है धारा 144

डीएम ने बताया कि नालन्दा में रामनवमी के अवसर पर 31 मार्च को जुलूस के दौरान बिहार शरीफ के गगन दीवान मुहल्ले में हुई दो समुदायों के बीच झड़प के बाद एक अप्रैल को दिनभर शांति रही. लेकिन, शाम होते ही अचानक दो समुदायों के बीच का मामला शहर के कई मोहल्लों में फैल गया और देखते ही देखते कई इलाकों से गोलीबारी और आगजनी की खबरें आने लगी. इस दौरान चार लोगों को गोली लग गई, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है. हालांकि, माहौल कर्फ्यू जैसा नजर आ रहा है.


मंगलवार से हालात सामान्य होने की उम्मीद

डीएम ने उम्मीद जाहिर की कि मंगलवार से हालात सामान्य होने की संभावना है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि मंगलवार की सुबह 9 बजे तक आवश्यक दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी जाएगी. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे से सख्ती बरती जाएगी. वहीं, अफवाह फैलाने वालों पर या सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालने बालों पर भी दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए आज भी शांति समिति की बैठक की जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि डीजीपी हाई लेवल बैठक कर रहे हैं, जिसमें जरूरी सुझाव दिए जा रहे हैं, उस पर तुरंत अमल किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel