लाइव अपडेट
कोसी, गंडक और सोन नदियों का भी बढ़ा जलस्तर
बिहार में गुरुवार को सुबह छह बजे तक महानंदा, कमला बलान और बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था. हालांकि, इन सभी नदियों के जलस्तर में कमी हो रही है. वहीं गंगा नदी के जल स्तर में भी केवल हाथीदह और कहलगांव में बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि कोसी, गंडक और सोन नदियों का जलस्तर भी बढ़ा है.
जल संसाधन विभाग के अनुसार महानंदा नदी का जलस्तर गुरुवार को सुबह छह बजे पूर्णिया के धनगारा घाट पर खतरे के निशान से चार सेंटीमीटर अधिक था. वहां खतरे का निशान 35.65 मीटर है लेकिन इस नदी का जलस्तर 35.69 मीटर था. कमला बलान नदी का जलस्तर मधुबनी स्थित झंझारपुर रेल पुल के पास खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर अधिक था. वहां खतरे का निशान 50 मीटर पर है लेकिन इस नदी का जलस्तर 50.15 मीटर था. बागमती नदी मुजफ्फरपुर के कटौंझा में खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. वहां खतरे का निशान 53.73 मीटर है. इस नदी का जलस्तर 54.30 मीटर था.