26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC से चुने गए सभी पदाधिकारियों को अब बिपार्ड देगा ट्रेनिंग, फायरिंग व ट्रैकिंग का भी मिलेगा प्रशिक्षण

चयनित अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान मानसिक रूप से मजबूत बनाने के साथ ही शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाया जायेगा. बिपार्ड के ओएसडी बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि देश के नामी संस्थाओं के फैकल्टी बीपीएससी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देंगे.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित पदाधिकारियों को अब उनका संबंधित विभाग नहीं, बल्कि बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) प्रशिक्षण देगा. राज्य सरकार ने यूपीएससी की तरह बीपीएससी पदाधिकारियों को एक संस्थान के माध्यम से तीन महीने का कंबाइंड फाउंडेशन प्रशिक्षण कोर्स कराने का निर्णय लिया है. 15 जनवरी से 450 अफसरों के साथ इसके पहले बैच की शुरुआत होगी.

नामी संस्थाओं के फैकल्टी देंगे प्रशिक्षण

चयनित अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान मानसिक रूप से मजबूत बनाने के साथ ही शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाया जायेगा. बिपार्ड के ओएसडी बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि देश के नामी संस्थाओं के फैकल्टी बीपीएससी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देंगे. इसके लिए बिपार्ड ने आइआइएम बोधगया, गुजरात लाॅ यूनिवर्सिटी, भोपाल नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी, एनएसजी गुजरात और सी-डैक आदि से समझौता किया है. विषय विशेषज्ञ के रूप में इन संस्थानों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जायेगा.

फायरिंग व ट्रैकिंग का भी मिलेगा प्रशिक्षण

ओएसडी ने बताया कि तीन महीने के दौरान चयनित अभ्यर्थियों का भारत दर्शन भी होगा. इस दौरान उनको गांवों में रात बिताने का भी मौका मिलेगा. उनको विशेषज्ञों से पारा मिलिटरी, फायरिंग व ट्रैकिंग का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. इसके अलावा कई तरह के असाइनमेंट भी दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि यह पहली बार होगा जब यूपीएससी की तरह बीपीएससी से पास अभ्यर्थियों को एक साथ तीन माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके पहले बीपीएससी अभ्यर्थियों को उनके पद के अनुसार संबंधित विभाग प्रशिक्षण मुहैया कराता था.

बिपार्ड ही लेगा सेवा संपुष्टि के लिए जरूरी कंप्यूटर टेस्ट

सरकारी सेवा में आने वाले नये कर्मियों की सेवा संपुष्टि के लिए होने वाला कंप्यूटर टेस्ट भी अब बिपार्ड लेगा. पहले नाइलेट के जरिए कंप्यूटर टेस्ट आयोजित किया जाता था, मगर अब राज्य सरकार ने बिपार्ड को यह जिम्मेदारी दी है. इसके लिए पटना और गया में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसका पोर्टल दो जनवरी 2023 से चालू हो गया है. संबंधित कर्मी बिपार्ड के पोर्टल पर जाकर परीक्षा का ऑनलाइन समय ले सकते हैं. अब तक 358 कर्मियों ने कंप्यूटर टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लाट बुक किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=D1cAUIfr96Y

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel