27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amit Shah Bihar Rally : लालटेन का जमाना खत्म… नीतीश कुमार ने किया शानदार काम, बीजेपी की पहली वर्चुअल रैली में बोले अमित शाह

Bjp Amit shah Bihar Rally, Latest Updates, Bihar News: भारतीय जनता पार्टी (Bjp) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में यह पहली वर्चुअल रैली है. मैं बिहार के कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं. गृह मंत्री अमित शाह, पूरे देश में 77 वर्चुअल रैली का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने वालों को मेरा सलाम है. वर्चुअल रैली का चुनाव से संबंध नहीं है. कुछ दलों ने विरोध कर इसे चुनावी रैली बना दिया है. जनता से संवाद करने का ये बीजेपी का तरीका है. आत्मनिर्भर और हौसला बनाए रखने के लिए संवाद जरूरी है.

लाइव अपडेट

सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी प्रसिद्धि के लिए नहीं करते हैं काम : अमित शाह

बिहार ने कोरोना पीड़ितों के लिए शानदार काम किया. इसके लिए मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी बधाई देता हूं. अमित शाह ने कहा कि बिहार ने कोरोना पर 8530 करोड़ खर्च किया है. गृह मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी प्रसिद्धि के लिए काम नहीं करते हैं.

शाह बोले, प्रवासी मजदूरों का सम्मान सारा देश करता है

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आवास, बिजली, बैंक खाते, स्वास्थ्य सेवाएं, गैस सिलेंडर, शौचालय, ये सभी सुविधाएं मोदी सरकार ने 2014-2019 तक के कार्यकाल में ही दे दिया था. 2019 में नरेंद्र मोदी ने जल शक्ति मंत्रालय गठित करके देश के 25 करोड़ लोगों के घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने की योजना शुरू की. अमित शाह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का सारा देश सम्मान करता है और पूरे देश में बिहार के मजदूरों की महक आती है. नरेंद्र मोदी ने प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित रखने के लिए काफी काम किया है. पीएम मोदी ने छह साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रकाश लाने का एक प्रयास किया है, जिसका सबसे बड़ा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो पूर्वी भारत के लोगों को हुआ है.

लालटेन का जमाना गया, एलइडी का जमाना आया : अमित शाह

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पहले लालटेन जलानी पड़ती थी, लेकिन अब लालटेन का जमाना चला गया है और एलइडी बल्ब का जमाना आ गया है.

अमित शाह का राजद पर निशाना, कहा...

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कुछ लोगों ने थाली बजाकर रैली का स्वागत किया है. मुझे अच्छा लगा कि कोरोना से लड़ने की पीएम नरेंद्र मोदी की अपील को कुछ लोगों ने देर-सवेर मान लिया है. अमित शाह ने कहा कि जब कभी भी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ हुआ, बिहार की जनता से बिगुल बजा. 2014 और 2019 में एनडीए को जनादेश देकर सरकार बनाने में योगदान के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद कहना चाहता हूं.

इस रैली का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं : अमित शाह

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में यह पहली वर्चुअल रैली है. मैं बिहार के कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं. गृह मंत्री अमित शाह, पूरे देश में 77 वर्चुअल रैली का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने वालों को मेरा सलाम है. वर्चुअल रैली का चुनाव से संबंध नहीं है. कुछ दलों ने विरोध कर इसे चुनावी रैली बना दिया है. जनता से संवाद करने का ये बीजेपी का तरीका है. आत्मनिर्भर और हौसला बनाए रखने के लिए संवाद जरूरी है.

सुशील मोदी के निशाने पर राजद

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 15 साल शासन करने वाले बिना मेहनत के अरबपति बन गये और बीएमडब्लू से चलने लगे तथा चार्टेड प्लेन में बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार में घड़ियाली आंसू बहा रहा है, क्वारेंटिन सेंटर में रहने वालों पर सरकार 5300 रुपये प्रतिव्यक्ति खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को संकट की घड़ी में मुफ्त में अनाज दिया, बिना राशन कार्ड वालों को भी मुफ्त अनाज दिया गया.

बिहार विधानसभा का शंखनाद

दिल्ली में मंच पर अमित शाह पहुंच गये है. उनके साथ मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, संजय जायसवाल मंगल पांडेय समेत भाजपा के अन्य नेता मौजूद है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए राजद पर प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा की वर्चुअल रैली से विपक्ष में हाकाकार मच गया है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना को भगायेंगे और बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जायेंगे.

आयोजन को सफल बनाने के लिए तमाम प्रयास में जुटी है भाजपा

नयी दिल्ली/पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से कुछ ही देर बाद ऑनलाइन (वर्चुअल रैली) तरीके से बिहार के लोगों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार के लिए पहली वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी के काम का हिसाब देने के साथ ही विपक्ष पर निशाना साधेंगे.

बिहार में इस वर्ष के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए इसे भाजपा के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है. भाजपा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तमाम प्रयास में जुटी है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण किसी बड़ी राजनीतिक सभा का आयोजन नहीं हो सकता है. हालांकि, यह ऑनलाइन रैली भाजपा के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है. जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जा रहा है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यह आयोजन हो रहा है.

उम्मीद जतायी जा रही है कि भाजपा की इस वर्चुअल रैली के दौरान अमित शाह आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ध्यान केंद्रित रखेंगे. गौर हो कि बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोजपा के साथ गठबंधन है. बिहार भाजपा के नेताओं की माने तो भाजपा ने अमित शाह के भाषण को सुनने के वास्ते अपने कार्यकर्ताओं और लोगों के लिए 72,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर इंतजाम किया है.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel