26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार के खिलाफ आज पटना में BJP का धरना, जानें क्या कहा भाजपा नेताओं ने

नीतीश कुमार के एनडीए से बाहर निकलने के बाद आज विरोध में भाजपा धरना दे रही है. इस धरणे में शाहनवाज हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी, संजय जायसवाल और नित्यानंद राय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजद हैं.

नीतीश कुमार आज बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे है. एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार अब एक बार फिर से महागठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. इसी के विरोध में आज भाजपा विश्वासघात दिवस मना रही है. इसी को लेकर पटना में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता महाधरना दे रहे है. इस दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ कई तरह के नारे भी लगाए जा रहे हैं.

जनता को चाहिए जवाब 

पटना में भाजपा के चल रहे धरणे के दौरान शाहनवाज हुसैन, तारकिशोर प्रसाद, रेनु देवी, संजय जायसवाल और नित्यानंद राय समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजद हैं. इस दौरान पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यों किया और महागठबंधन में चले गए.

Undefined
नीतीश कुमार के खिलाफ आज पटना में bjp का धरना, जानें क्या कहा भाजपा नेताओं ने 3
नीतीश कुमार का यह चेहरा कोई नयी बात नहीं 

वहीं धरणे में मौजूद भाजपा नेता रामसूरत राय ने कहा कि नीतीश कुमार का यह चेहरा और चरित्र कोई नयी बात नहीं है. भाजपा के साथ समस्या यह थी कि हम लोग अपने स्तर पर राज्य की जनता के लिए अच्छा काम करना चाह रहे थे लेकिन नीतीश कुमार को लगा कि यदि ये सब काम बीजेपी के नेता करेंगे तो उनकी पहचान समाप्त हो जाएगी.

Also Read: Bihar Political Crisis: पांच कारणों से बिगड़ती गई बात, तैयार हो गयी नये समीकरण की पटकथा तेजस्वी को अब जनता से किया अपना वादा करना चाहिए पूरा 

भाजपा नेता जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है की भाजपा से रिश्ता तोड़कर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ चले गये हैं. अब तेजस्वी यादव को बिहार के युवाओं से रोजगार का किया गया वादा पूरा करना चाहिए. यह देखने वाली बात होगी की तेजस्वी यादव अब क्या काम करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel