28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC CDPO परीक्षा में अफसर दिखे अलर्ट, 100 से ज्यादा कटऑफ जाने की उम्मीद, सवाल देख चकराया सिर

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित सीडीपीओ की परीक्षा संतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गई. परीक्षा में कुछ विषय के सवाल सामान्य थे तो कुछ के कठिन. जनरल कट ऑफ 108 के ऊपर जाने की उम्मीद की जा रही है.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) की परीक्षा संतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गई. BPSC PT का पेपर लीक होने के बाद छात्रों में डर बना हुआ था की कहीं CDPO की परीक्षा में भी कोई गड़बड़ न हो जाए और कहीं फिर से परीक्षा रद्द करने की नौबत न आ जाए. परीक्षा को लेकर सरकार के आला अधिकारी तक अलर्ट मोड़ पर रहे.

21 जिला मुख्यालय में हुई परीक्षा 

बता दें कि रविवार को CDPO के पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य ज्ञान की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक 21 जिला मुख्यालय में ली गई. आयोग ने परीक्षा केन्द्रों में प्रश्नपत्र के सील पैकेट रखे जाने वाले कक्ष की सीसीटीवी और वेब कैमरे से निगरानी सुनिश्चित की थी. कड़ी निगरानी के अंदर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

सख्ती के साथ हुई परीक्षा 

CDPO की परीक्षा अच्छे से हो जाने के कारण छात्रों में संतोष दिखा. कई छात्र ऐसे थे जिन्होंने BPSC PT की भी परीक्षा दी थी और परीक्षा के रद्द हो जाने से छात्रों में हताश भी देखने को मिली. अभ्यार्थियों ने बताया की CDPO की परीक्षा में जितनी कड़ाई थी उतनी BPSC PT की परीक्षा में देखने को नहीं मिली थी. छात्रों ने बताया की प्रश्न पत्र न तो आसान था और नया ही ज्यादा मुश्किल.

11:45 के बाद छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया

CDPO (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को राजधानी के 23 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जहां परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से एंट्री दी गई. 11:45 के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के भीतर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के किसी प्रकार की गतिविधि पर रोक लगा दी गई थी.

Also Read: Bihar News: पटना के अपार्टमेंट में सात फ्लैट से एक साथ चोरी, CCTV में चोरों की तस्वीर कैद
जनरल कट ऑफ 108 जाने की उम्मीद 

परीक्षा में विज्ञान से कुल 30 प्रश्न पूछे गए, जिसमें भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्न थे. करंट अफेयर्स 30, इतिहास जिसमें प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास से कुल 35 प्रश्न पूछे गए. बिहार स्पेशल से 15, अर्थशास्त्र से 10 और गणित से 10 प्रश्न पूछे गए जो सामान्य थे. समसामयिक से कुल 30 प्रश्न पूछे गए. वहीं अगर कट ऑफ की बात की जाए तो जनरल कट ऑफ 108 से 112 , ओबीसी का 105-108 ,अनुसूचित जाति का 98-101, अनुसूचित जनजाति का 102-105 तक जाने की उम्मीद की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel