27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Land For Job Scam: CBI ने राजद विधायक से 11 घंटे तक की पूछताछ, कोर्ट में दर्ज की सप्लीमेंट्री प्राथमिकी

प्रेमचंद गुप्ता और किरण देवी पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में इन्होंने लालू प्रसाद और उनके परिवार की मदद की थी. इस मामले में पुख्ता जानकारियां हासिल करने के बाद प्राथमिकी को आधार बनाकर सीबीआइ ने किरण देवी के ठिकानों पर छापा मारा.

भोजपुर जिला के संदेश विधानसभा सीट से राजद विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के अगिआंव स्थित आवास पर मंगलवार को सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की. सुबह सात बजे आवास पर पहुंची सीबीआइ की आठ सदस्यीय टीम ने लैंड फॉर जॉब मामले में दोनों पति-पत्नी से पूछताछ शुरू कर दी. अधिकारियों ने करीब 11 घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. बाहर गेट पर तैनात सीआरपीएफ के साथ अन्य अधिकारी तैनात थे.

मौके पर राजद समर्थकों को लगी थी भीड़ 

पूछताछ के दौरान ही बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ चंद्रशेखर भी पुलिस के के साथ वहां पहुंचे. इधर, राजद के कार्यकर्ता और समर्थक भी वहां पर पहुंचे थे. पूछताछ के बाद बाहर निकले सीबीआइ अधिकारियों ने सिर्फ यही बताया कि लैंड फॉर जॉब के मामले में पूछताछ हुई है. इसके बाद गाड़ी पर बैठ कर पटना की तरफ रवाना हो गये.

भाजपा दबाव बनाने की कोशिश कर रही : अरुण यादव

छापेमारी के बाद पूर्व विधायक अरुण यादव ने कहा कि जे लोग लालू जी के करीबी बा उनका के परेशान कइल जाता. हमनी के लालू जी के सिपाही हई जा डेराये वाला नइखी जा. उन्होंने आरोप लगाया कि 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.

सीबीआइ ने दर्ज की है सप्लीमेंट्री प्राथमिकी

सीबीआइ सूत्रों के अनुसार रेलवे में नौकरी के बदले जमीन प्रकरण में कुछ दिनों पूर्व ही सीबीआइ ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री प्राथमिकी दर्ज की थी. इस प्राथमिकी में लालू के बेहद करीबी व राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता के साथ ही राजद विधायक किरण देवी का नाम भी शामिल किया गया है. प्रेमचंद गुप्ता और किरण देवी पर आरोप है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में इन्होंने लालू प्रसाद और उनके परिवार की मदद की थी. इस मामले में पुख्ता जानकारियां हासिल करने के बाद प्राथमिकी को आधार बनाकर सीबीआइ में सोमवार की सुबह किरण देवी के पटना स्थित सरकारी आवास और भोजपुर अगिआं के आवास पर एक साथ धावा बोला.

Also Read: बागेश्वर बाबा पर बोले नीतीश कुमार, कोई क्या माहौल बनायेगा, सबको अपना धर्म मानने की आजादी
आरा, पटना व गुरुग्राम में रेड

बता दें कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआइ ने मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दो करीबियों के यहां छापेमारी की. यह कार्रवाई रेलवे में नौकरी जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में पटना, भोजपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत नौ अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ की गयी है. खबर लिखे जाने तक सीबीआइ की यह कार्रवाई जारी थी. अरुण यादव की संलिप्तता बालू के अवैध कारोबार से भी रही है. सीबीआइ की टीम आरा के अगियांव और पटना विधायक निवास पर भी पहुंची और पूछताछ की.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel