23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश की समाधान यात्रा का आखिरी दिन आज, बेगूसराय में इंडोर स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन

सीएम के आगमन को लेकर सदर प्रखंड में कुल 15 विभागों यथा सामाजिक सुरक्षा, महिला बाल विकास निगम, आइसीडीएस, नल-जल, जल जीवन हरियाली, दिव्यांगजन कोषांग आदि द्वारा स्टॉल लगाए जायेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभुकों को चेक भी प्रदान करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के आखिरी दिन आज को बेगूसराय के चिलमिल पंचायत पहुंचेंगे. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, स्टॉल निर्माण आदि का काम पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री सबसे पहले हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में लैंड करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से चिलमिल पंचायत के कंकौल पहुंचेगे. इस दौरान कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आवासित छात्राओं से बातचीत करेंगे. फिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा लागये जाने वाले स्टॉल का बिंदुबार निरीक्षण करेंगे. इस दौरान पंचायत के कुछ लोगों से संवाद भी करेंगे. सदर प्रखंड कार्यालय के पीछे के रास्ते से प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान नीरा उत्पादन, सतत जीविकोपार्जन आदि स्टॉल का निरीक्षण करेंगे.

इंडोर स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन

सीएम के आगमन को लेकर सदर प्रखंड में कुल 15 विभागों यथा सामाजिक सुरक्षा, महिला बाल विकास निगम, आइसीडीएस, नल-जल, जल जीवन हरियाली, दिव्यांगजन कोषांग आदि द्वारा स्टॉल लगाए जायेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभुकों को चेक भी प्रदान करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री इ-किसान भवन में जीविका दीदी के साथ संवाद भी करेंगे. सदर प्रखंड परिसर से ही मुख्यमंत्री इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन समेत कई और योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से कारगिल विजय सभा भवन पहुंचेंगे, जहां बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक पदाधिकारियों के साथ करेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा कार्यक्रम को लेकर शहर से लेकर प्रखंड कार्यालय तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किये गये हैं. चिलमिल पंचायत जहां मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर आयेंगे. वहां आमलोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी. बिना पास वाले व्यक्ति को परिसर क्षेत्र में जानें नहीं दिया जायेगा.

ग्रामीणों में हर्ष का माहौल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगमन को लेकर चिलमिल पंचायत के कंकौल के लोगों में खुशी का वातावरण है. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री आ रहे इसलिए सड़क, नाला, बिजली, पानी सभी को दुरुस्त किया गया है. और तो और ग्रामीणों ने बताया कि घर के चहारदीवारी को प्रशासन द्वारा ही पेंट करवा दिया गया है.

Also Read: पटना में आज बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी, 100 से अधिक पकवान, 15 हजार से ज्यादा मेहमान
शहर में दर्जनों जगहों पर बनायी गयी है बैरिकेडिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान कारगिल विजय सभा भवन में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैंटीन चौक, नगरपालिका चौक, नवाब चौक, हड़ताली चौक, नगर थाना के पास, एसपी कार्यालय के पास, कचहरी चौक आदि स्थानों पर बेरिकेडिंग की गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel